Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

घरेलू कंपनी Tata Motors ने 2019-20 तक मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है!

Manish Mishra
Published : October 23, 2016 18:22 IST
नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य
नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Tata Motors ने 2019-20 तक मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए उसने कॉम्पैक्ट SUV, प्रीमियम हैचबैक तथा एक्जक्यूटिव सेडान समेत नये वाहन उतारने की योजना बनायी है।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले Tata Motors का बड़ा ऑफर, सिर्फ 31 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीदिए ये कार

लागत घटाने पर गौर कर रही है Tata Motors

  • फिलहाल कंपनी मात्रा के हिसाब से पाचवें पायदान पर है और वह अपने प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में अंतर को पाटने पर गौर कर रही है।
  • कंपनी के पास फिलहाल जो मॉडल उपलब्ध है, वह पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में केवल 60 प्रतिशत को कवर करता है।
  • इसके अलावा कंपनी लागत में कमी लाने पर भी ध्यान दे रही है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्‍हीकल, बिजनेस) मयंक पारीक ने कहा

हमने अगले पांच साल के लिये उत्पाद योजना को अंतिम रूप दे दिया है। आज टोटा मोटर्स कुल बाजार के 60 प्रतिशत से कम को कवर करती है और हमने उत्पाद रणनीति में जिस एक चीज पर ध्यान दिया है, उसमें 100 प्रतिशत बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कंपनी बढ़ाएगी उपस्थिति

  • यह पूछे जाने पर कि कंपनी किस खंड में प्रवेश करना चाहेगी, पारीक ने कहा, जिस 40 प्रतिशत खंड में हमारी उपस्थिति नहीं है, उस पर हमारा ध्यान होगा।
  • उदाहरण के लिये प्रीमियम हैचबैक खंड है, जहां हम नहीं है। इसीलिए हमारे लिये स्पष्ट रूप से एक व्यापक खंड है।
  • इसी प्रकार, एक्जक्यूटिव सेडान और काम्पैक्ट एसयूवी खंड में हम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Launching Soon: भारतीय बाजार में एंट्री को तैयार Tata Hexa, देखने में जितनी दमदार फीचर उतने ही शानदार

2019-20 में तीसरे नंबर आने का है लक्ष्‍य

  • मयंक पारीक ने कहा कि अगले साल जनवरी में हेक्सा एसयूवी पेश करने के साथ कंपनी तेजी से वृद्धि कर रहे खंड में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
  • उन्होंने कहा, हमने 2019-20 तक तीसरे नंबर पर आने का लक्ष्य रखा है।
  • पारीक ने यह भी कहा कि हमारे कई माडल विकास के विभिन्न चरणों में है।
  • कंपनी के अनुसार योजना पर काम हो रहा है और कई चीजें डेवलपमेंट के एडवांस स्‍टेज में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement