नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के लक्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान कार जगुआर XE को अब डीजल इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस कार को तीन अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है, ये हैं प्योर, प्रेस्टीज और पोर्टफोलियो।
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 38.25 लाख रुपए रखी गई है। पेट्रोल इंजन वाली जगुआर XE से तुलना करें तो डीजल कार एक लाख रुपए ज्यादा महंगी है। पेट्रोल XE की एक्स शोरूम कीमत 37.25 लाख रुपए है। भारत में जगुआर XE डीजल का मुकाबला ऑडी की ए4, वोल्वो की एस60 के अलावा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की कारों से है। यह भी पढ़े: नए लुक में आएगी Hyundai i20 SUV, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
तस्वीरों में देखिए F-Pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
ये हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
दोनों कारों में मुख्य अंतर इंजन का है वहीं कार में दूसरे फीचर्स वही मिलेंगे जो कि मौजूदा पेट्रोल वर्जन वाली XE में मिल रहे हैं। एक्सई डीज़ल में 2.0 लीटर का इंजेनियम इंजन दिया गया है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम है। यह इंजन जगुआर के 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 380 वॉट का मेरिडिएन साउंड सिस्टम, सनरूफ, सराउंड कैमरा सिस्टम, 10 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।