Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एक लीटर में 100 KM का माइलेज देगी Tata Motors की मेगापिक्‍सल कार

एक लीटर में 100 KM का माइलेज देगी Tata Motors की मेगापिक्‍सल कार

Tata Motors जल्‍द ही अपनी Megapixel कार को लॉन्‍च कर सकती है। यह कार मात्र एक लीटर फ्यूल में 100 किमी का सफर तय कर सकती है।

Manish Mishra
Updated on: November 02, 2016 12:01 IST
#MileageKaBaap : Tata Motors ला रही है Megapixel कार, एक लीटर में देगी 100 KM का माइलेज- India TV Paisa
#MileageKaBaap : Tata Motors ला रही है Megapixel कार, एक लीटर में देगी 100 KM का माइलेज

नई दिल्ली। टाटा सन्‍स की कमान रतन टाटा के हाथों में आने के बाद से इस बात की उम्‍मीद बढ़ गई है कि Tata Motors जल्‍द ही अपनी Megapixel कार को लॉन्‍च कर सकती है। यह कार मात्र एक लीटर फ्यूल में 100 किमी का सफर तय कर सकती है। अगर फ्यूल टैंक फुल कर चलाई जाए तो यह कार 900 किमी तक आसानी से जा सकती है। ऐसा माना जाता है कि रतन टाटा के कहने पर ही पर्यावरण के अनुकूल इस कार को बनाने का काम शुरू हुआ था।

तस्वीरों में देखिए Ford की ड्राइवरलेस कार 

ford driverless car

ford_fusion_av_01_mr14.jpgIndiaTV Paisa

Mercedes-Benz-F-015-Luxury-IndiaTV Paisa

ford-1IndiaTV Paisa

Capture (12)IndiaTV Paisa

mark_fields_1708_620_446_10IndiaTV Paisa

IMG_6155_0IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : फोर्ड जुटी ड्राइवरलेस कार तैयार करने में, 2021 तक फुल ऑटोमैटिक ड्राइव कार आएगी बाजार में

आकर्षक भी है Megapixel

  • Megapixel की वेबसाइट पर उपलब्‍ध तस्‍वीरों के मुताबिक यह फोर सीटर कार काफी आकर्षक है।
  • 2011 में जेनेवा मोटर शो में  Pixel मॉडल प्रदर्शित किया गया था।
  • इसमें बदलाव कार की इस मॉडल का नाम Megapixel रखा गया है।
  • यह एक रेंज एक्‍सटेंडेड इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (REEV) है।

Tata-Megapixel_indiatvpaisa

Megapixel में ये चीजें हैं खास

  • प्रति किलोमीटर कार्बन उत्‍सर्जन सिर्फ 22 ग्राम।
  • एक लीटर फ्यूल में 100 किमी का माइलेज।
  • बैटरी चार्ज करने के लिए अनोखा इंडक्टिव चार्जिंग सिस्‍टम।
  • चार्ज करने के लिए सिर्फ इंडक्‍शन पैड के ऊपर पार्क करना होता है।
  • स्‍लाइड होने वाले दरवाजे।
  • कार में कंट्रोल के लिए एडवांस्‍ड ह्यूमन मशीन इंटरफेस (HMI) लगा है।
  • HMI से स्‍मार्टफोन्‍स आसानी से कनेक्‍ट हो सकते हैं।
  • इसके जरिए कार के तमाम फंक्‍शंस जैसे टेंपरेचर, वेंटिलेशन, ड्राइविंग मोड और परफॉरमेंस को कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए 3 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बीच में मिलने वाली शानदार ऑटोमैटिक हैचबैक कार

Megapixel के स्‍पेसिफिकेशंस

Engine Type Electric drive via 4 electric wheel motors, with auxiliary power unit to provide REEV capability
Battery Lithium Ion Phosphate 13 kWh
Battery Charging Inductive charge system or fast charge (80% capability in 30 minutes)
Max Drive Train Output:

Auxiliary Power Unit -

22 kW (325 cc single cylinder petrol)
Electric Drive Four wheel motors, delivering 10 kW power at each wheel
Max Torque 500 Nm torque at each wheel
CO2 Emission and Fuel Economy CO2 emissions of just 22 g/km and fuel economy of 100 km/litre under a combined driving mode (as per ECE R101)
Turning Circle Radius 2.8 metres
Tyre Size 215/45 R16
Max Speed (km/h) 110
Max Vehicle Range
Battery Only -
87 km (NEDC)
Charge Sustaining Mode Over 900 km

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement