नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है। कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन, टियागो और टिगोर का बीएस-6 संस्करण भी पेश किया है।
टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बुश्चेक ने कहा, 'हमने साल की शुरुआत में एक आक्रामक उत्पाद पेश करने का वादा किया था और हम यहां हैं। ईंधन दक्ष , स्वच्छ और टिकाऊ समाधान (वाहन) को हकीकत में बदलना आज की जरूरत है। हमने बीएस-6 इंजन वाले नए पीढ़ी के वाहन को बाजार में उतारकर एक शुरुआत की है।'
कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज के पांच संस्करण टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश करने के साथ टाटा मोटर्स संबंधित श्रेणियों में बीएस-6 डीजल संस्करण उतारने वाला पहला मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) बन गई है।
बीएस-6 संस्करण वाली टाटा अल्ट्रोज कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में लॉन्च की गई है। टाटा अल्ट्रोज 5 वैरिएंट XE, XM, XT, XZ and XZ (O) और 5 कलर ऑप्शन हाई स्ट्रीट गोल्ड, मिडटाउन ग्रे, स्काई लाइन सिल्वर, डाउनटाउन रेड, अवेन्यू व्हाइट में लॉन्च की गई है।
टाटा अल्ट्रोज कार के बेस वैरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपए है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपए है। डीजल कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है। कंपनी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2021 में लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि अल्ट्रोज देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है, जिसे हाल ही में (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा अल्ट्रोज कंपनी के नए ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर पर आधारित पहला प्रोडक्ट है। अल्ट्रोज में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज इंजन
अल्ट्रोज ब्रैंड अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कंपनी की पहली कार है। अल्ट्रोज कार के इंजन की बात करें, तो इसमें बीएस6 इमिशन नॉर्म्स वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर 86 पीएस और 113 न्यूटन मीटर (एनएम) का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज फीचर लोडेड कार है, इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज के मिड वैरिएंट में ऑडियो सिस्टम और ड्राइवर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। अल्ट्रोज के एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) वेरिएंट में कंपनी ने 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। टाटा अल्ट्रोज के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग, हाई स्पीड अलर्ट दिया गया है।
21 हजार रुपए में कराएं बुकिंग
आप केवल 21 हजार रुपए में Tata Altroz की प्री बुकिंग करा सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए https://bookonline.tatamotors.com/altroz/#/variant लिंक पर विजिट किया जा सकता है। यहां वेरियंट और कलर ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, इसके अगले स्टेप में पर्सनल डिटेल और बिलिंग एड्रेस का जिक्र करना होगा।