Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाली 50,000 से ज्यादा बाइक्स

सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाली 50,000 से ज्यादा बाइक्स

सितंबर के दौरान सुजुकी ने कुल 57,469 बाइक्स की बिक्री की है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 33 फीसदी अधिक है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 02, 2017 16:56 IST
सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाली 50,000 से ज्यादा बाइक्स
सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाली 50,000 से ज्यादा बाइक्स

नई दिल्ली। जापानी ऑटो कंपनी सुजुकी मोटर्स के भारत में मोटरसाइकल्स डिविजन सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में बाइक्स की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर के दौरान SMIPL ने भारत में 50,785 बाइक्स की बिक्री की है जो एक रिकॉर्ड है, पहली बार कंपनी भारत में 50,000 से ज्यादा बाइक्स बेचने में कामयाब हुई है।

निर्यात और घरेलू बिक्री को मिलाकर देखें तो सितंबर के दौरान सुजुकी ने कुल 57,469 बाइक्स की बिक्री की है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 33 फीसदी अधिक है और एक रिकॉर्ड है। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने 56,745 बाइक्स की बिक्री की थी। वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर के दौरान कंपनी कुल 2,81,182 बाइक्स की बिक्री कर चुकी है जो वित्तवर्ष 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले करीब 42 फीसदी अधिक है।

बीते सितंबर के दौरान सुजुकी ने भारत में अपने नेटवर्क को भी फैलाया है, कंपनी ने 13 नए डीलरशिप को शुरू किया है जिसके बाद भारत में कंपनी के डीलर्स की कुल संख्या बढ़कर 467 तक पहुंच गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement