Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Suzuki Motorcycle ने लॉन्‍च की GIXXER BS-VI, कीमत है 1.12 से 1.23 लाख रुपए तक

Suzuki Motorcycle ने लॉन्‍च की GIXXER BS-VI, कीमत है 1.12 से 1.23 लाख रुपए तक

जिक्सर की कीमत 1,11,871 रुपए, जबकि जिक्सर एसएफ की कीमत 1,21,871 रुपए है। जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन की कीमत कंपनी ने 1,22,900 रुपए रखी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 04, 2020 14:22 IST
Suzuki Motorcycle launches BS-VI compliant GIXXER bikes- India TV Paisa

Suzuki Motorcycle launches BS-VI compliant GIXXER bikes

नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. ने बुधवार को अपनी जिक्‍सर मोटरसाइकिल सीरीज को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्‍च किया है। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए से शुरू होगी, जो 1.23 लाख रुपए तक जाएगी।  

जिक्‍सर सीरीज के तहत कंपनी ने दो मॉडल जिक्‍सर और जिक्‍सर एसएफ को पेश किया ह, जो 155सीसी इंजन से लैस हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 155सीसी का इंजन 13.6पीएस की पावर पैदा करने में सक्षम है।

जिक्‍सर की कीमत 1,11,871 रुपए, जबकि जिक्‍सर एसएफ की कीमत 1,21,871 रुपए है। जिक्‍सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन की कीमत कंपनी ने 1,22,900 रुपए रखी है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कोइचीरो हीराओ ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की योजना अपने फ्लैगशिप ब्रांड जिक्‍सर के साथ बहुत तेजी से विकसित होने की है। जिक्‍सर एसएफ और जिक्‍सर दोनों बीएस-6 मानक अनुकूल हैं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय उपभोक्‍ताओं को ध्‍यान में रखकर बनाई गई जिक्‍सर ओवरऑल पावर और परफॉर्मेंस से समझौता किए बगैर अब पहले से अधिक पर्यावरण अनुकुल है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement