नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने शुक्रवार को अपने Let’s स्कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल भारत स्टेज 4 (BS-IV) के अनुरूप लॉन्च किए हैं।
- Let’s की शुरुआती कीमत जहां 47,272 रुपए है, वहीं Hayate EP की कीमत 52,754 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
- सुजुकी ने एक बयान में कहा है कि बीएस-4 मानकों के अनुरूप नए मॉडल्स ने कंपनी को बीएस-4 मानकों वाली कंपनी बना दिया है।
एसएमआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचीदा ने कहा कि,
नया लेट्स सरकारी नियमों के अनुरूप भारत में सबसे ज्यादा ईको-फ्रेंडली सवारी लाने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उत्पाद अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में मजबूत बाजार हिस्सेदारी हासिल करेंगे।
- इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू एसेस 125 और जिक्सर सीरिज को बीएस-4 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च किया था।
- भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 मानक लागू होने जा रहे हैं।
- सभी ऑटो कंपनियों को इसके अनुसार ही अपने वाहनों को तैयार करने की अनिवार्यता है।