Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Suzuki Motorcycle ने भारत में लॉन्‍च की नई Hayabusa, कीमत है 16.4 लाख रुपये

Suzuki Motorcycle ने भारत में लॉन्‍च की नई Hayabusa, कीमत है 16.4 लाख रुपये

नई पीढ़ी की हयाबूसा को शानदान प्रदर्शन और बीएस6 उत्सर्जन मानकों के समग्र संतुलन के साथ डिजाइन किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 26, 2021 16:26 IST
Suzuki Motorcycle India drives in new Hayabusa at Rs 16.4 lakh
Photo:TVS@TWITTER

Suzuki Motorcycle India drives in new Hayabusa at Rs 16.4 lakh

नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने सोमवार को अपनी फ्लैगशिप स्‍पोर्ट बाइक हयाबूसा (Hayabusa) का तीसरी पीढ़ी का वर्जन देश में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम प्राइस 16.4 लाख रुपये होगी। 13 साल में पहली बार नई हयाबूसा को फुल मॉडल चेंज के साथ लॉन्‍च किया गया है।

पिछले दो दशकों से पूरी दुनिया में स्‍पोर्ट बाइक चलाने वालों के बीच सुजुकी हयाबूसा सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल बनी हुई है। नई पीढ़ी की हयाबूसा को शानदान प्रदर्शन और बीएस6 उत्‍सर्जन मानकों के समग्र संतुलन के साथ डिजाइन किया गया है। यह बाइक कई सारे फीचर्स जैसे हिल होल्‍ड कंट्रोल सिस्‍टम अैर क्रूज कंट्रोल आदि के साथ आती है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इस बाइक की डिलीवरी मध्‍य मई से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग ऑनलाइन एक लाख रुपये के भुगतान के साथ की जा सकती है।

Citroen  की 1000 C5 Aircross हुई बुक

नई ऑटो कंपनी Citroen India ने बताया कि उसने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी C5 Aircross की 1000 इकाई के लिए बुकिंग हासिल की है। कंपनी अपने थिरुवल्‍लूर स्थित विनिर्माण संयंत्र में इस एसयूवी को असेंबल करती है। कंपनी ने कहा कि उसने वाहन की आपूर्ति शुरू कर दी है।  

C5 Aircross तीन ट्रिम में आती है और इसकी दिल्‍ली में एक्‍स–शोरूम कीमत 29.9 लाख रुपये से लेकर 31.9 लाख रुपये के बीच है। Citroen स्‍टेलैंटिस ग्रुप का हिस्‍सा है, जो दो वैश्विक ऑटो प्रमुख एफसीए और ग्रुप पीएसए के विलय से बना है।

खुशखबरी: छोटे शहरों के लोगों को रेल के किराये में मिलेगी हवाई जहाज की सुविधा...

Covishield से डबल कीमत पर मिलेगा Covaxin का टीका, कंपनी ने तय की ये कीमत

पीएम मोदी ने की घोषणा, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 26 हजार करोड़ का फायदा

इमरान खान ने कोरोन संकट से जूझ रहे भारत के लिए कही ये बात...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement