नई दिल्ली। चेक गणराज्य की कंपनी स्कोडा गुरुवार 13 जुलाई को भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय कार ऑक्टाविया का फेसलिफ्ट अवतार उतारने की तैयारी में है। ऑक्टाविया वही कार है जिसमें 2000 के दशक में स्कोडा को भारत में पैर जमाने में सबसे बड़ी मदद दी थी। भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा।कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत की घोषण नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 15 से 25 लाख के बीच कीमत पर उतार सकती है।