नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने प्रीमियम सेडान सुपर्ब का एक नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसकी कीमत 23.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है।
सुपर्ब कॉरपोरेट संस्करण में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है। वाहन में आठ एयर बैग एवं 20.32 सेमी का टच स्क्रीन डिस्पले के साथ कई अन्य फीचर उपलब्ध हैं। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नया संस्करण आधुनिक डिजाइन और सुविधाओं से लैस है। यह नई कार कैंडी व्हाइट और मैग्नेटिक ब्राउन रंग में उपलब्ध होगी।
महिंद्रा ने सांगयोंग मोटर में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने दक्षिण कोरिया की अपनी अनुषंगी सांगयोंग मोटर में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 74.65 प्रतिशत कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने 316.5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।
एमएंडएम ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है कि सांगयोंग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश पर कंपनी उसके 1,18,90,606 इक्विटी शेयर खरीदने पर सहमत हुई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 4,205 दक्षिण कोरियाई वॉन प्रति शेयर की दर से कुल 50 अरब कोरियाई वॉन (करीब 316.5 करोड़ रुपए) में ये इक्विटी शेयर खरीदे। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि इससे एसवाईएमसी में उसकी हिस्सेदारी 72.46 प्रतिशत से बढ़कर 74.65 प्रतिशत हो जाएगी। यह सौदा 24 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।