नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सेडार कार रैपिड ऑनिक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस कार की कीमत पूरे देश में 9.75 लाख रुपए से शुरू होगी। रैपिड ऑनिक्स दो रंगों, लैपिज ब्लू और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होगी।
रैपिड ऑनिक्स का इंटीरियर एकदम नया और दिलकश है। लेदर माउंटेड स्टीयरिंग व्हील काफी आकर्षक है। इसमें अत्याधुनिक 6.5-इंच का कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेमेंट सिस्टम है।
लक्जरी फीचर्स से लैस ये कार किसी भी मामले में प्रीमियम कारों से कम नहीं है। इसमें एडजस्टेबल क्लाइमैट्रॉनिक टेक्नोलॉजी के साथ डबर रिअर एटी वेंट्स हैं। फ्रंट और रिअर सेंट्रल कंसोल में 12 वोल्ट पावर सॉकेट, फ्रंट गेट पर डस्टबिन दिया गया है। रिमोट कंट्रोल के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, मल्टीपल डिस्प्ले, एडजस्टेबल सीटें और स्टोरेज पॉकेट इसके खास फीचर्स हैं।
यह कार डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे सुरक्षा फीचर से लैस है। इसके अलावा, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण) एटी डीजल संस्करण में उपलब्ध है और हिल होल्ड कंट्रोल (एचएचसी) एटी पेट्रोल और एटी डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।
रैपिड ऑनिक्स स्कोडा रैपिड मॉडल रेंज की ओर से 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन और 1.6 एल एमपीआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है। रैपिड ऑनिक्स में 460 लीटर का बूट स्पेस और दरवाजों में बोतल रखने की जगह है।
रैपिड ऑनिक्स 1.6 एमपीआई पेट्रोल इंजन, मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.75 लाख रुपए है। वहीं 1.6 एमपीआई पेट्रोल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.99 लाख रुपए है। 1.5 टीडीआई सीआर डीजल इंजन, मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 11.58 लाख रुपए और 1.5 टीडीआई सीआर डीजल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.73 लाख रुपए है।