Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फरवरी में टॉप 10 में 6 मॉडल मारुति के, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदी अल्टो

फरवरी में टॉप 10 में 6 मॉडल मारुति के, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदी अल्टो

मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू यात्री वाहन बाजार में पिछले महीने मजबूत स्थिति बनी रही। कंपनी के 6 मॉडल टॉप 10 बिक्री मॉडल में शामिल थे।

Dharmender Chaudhary
Published : March 21, 2017 20:32 IST
फरवरी में टॉप 10 में 6 मॉडल मारुति के, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदी अल्टो
फरवरी में टॉप 10 में 6 मॉडल मारुति के, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदी अल्टो

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू यात्री वाहन बाजार में पिछले महीने मजबूत स्थिति बनी रही। कंपनी के 6 मॉडल टॉप 10 बिक्री मॉडल में शामिल थे। इससे पहले, फरवरी 2016 में टॉप 10 मॉडल में कंपनी के पांच मॉडल थे। कंपनी की बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मारुति की अल्टो नंबर एक मॉडल इस साल फरवरी में भी बनी रही। कंपनी ने इसकी कुल 19,524 इकाइयां बेची जो फरवरी 2016 में 21,286 इकाई थी। कंपनी की कार कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 14,039 इकाई बिकी जो पिछले साल फरवरी में 13,888 थी।

कॉम्पैक्ट कार वैगन आर 13,555 इकाई के साथ तीसरे स्थान पर रही। वर्ष 2016 के फरवरी महीने में भी 14,209 इकाई के साथ यह तीसरे स्थान पर थी। हुंडई की हैचबैक ग्रांड आई10 फरवरी में 12,862 इकाई के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल फरवरी में 8,898 इकाई के साथ यह छठे स्थान पर थी।

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट पाचवें और हुंडई की हैचबैक एलिट आई 20 6ठे स्थान पर रही। वहीं मारुति सुजुकी एसयूवी विटारा ब्रेजा 7वें, रेनो की प्रीमियम हैचबैक क्विड 8वें, हुंडई की एसयूवी क्रेटा 9वें और मारुति की सिलेरियो 10वें स्थान पर रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement