नई दिल्ली। वाहन उद्योग की संस्था सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बुधवार को कहा कि इस साल अप्रैल में विभिन्न राज्यों द्वारा लॉकडाउन लगाने की वजह से मांग पर असर पड़ा है, इस वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल, 2021 में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 10 प्रतिशत घटी है। अप्रैल, 2021 में भारत में 2,61,633 इकाई की बिक्री हुई है। मार्च,2021 में देश में 2,90,939 इकाई की बिक्री हुई थी।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन की वजह से अप्रैल-2020 में वाहनों की कोई भी बिक्री नहीं हुई थी। जैसा उम्मीद थी, कोविड-19 की दूसरी लहर ने अप्रैल-2021 में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है। सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से तमाम राज्यों ने स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया जिसकी वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल में वाहनों की बिक्री 10.07 प्रतिशत घटी है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डीलर्स को भेजे जाने वाले दो-पहिया वाहनों की संख्या 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 इकाई रही, जबकि मार्च में 14,96,806 इकाई की बिक्री की गई थी। मोटरसाइकिल बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल में 6,67,841 यूनिट की बिक्री हुई, जो मार्च माह में 9,93,996 इकाई थी।
इसी प्रकार स्कूटर की बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 3,00,462 इकाई रही, जो मार्च में 4,57,677 इकाई रही थी। तीन-पहिया वाहनों की बिक्री भी अप्रैल के दौरान 57 प्रतिशत घटकर 13,728 इकाई रही, जो मार्च में 31,930 इकाई थी।
सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत घटी है और अप्रैल में 12,70,458 इकाई की बिक्री हुई, जो मार्च में 18,19,682 इकाई थी।