Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Royal Enfield ने दो खूबरसूरत स्पोर्ट्स बाइक से उठाया पर्दा, तस्वीरें देखकर हिल जाएंगे आप!

Royal Enfield ने दो खूबरसूरत स्पोर्ट्स बाइक से उठाया पर्दा, तस्वीरें देखकर हिल जाएंगे आप!

यूके बेस्ड कस्टम कंपनी सिनरोजा मोटरसाइकल्स ने रॉयल एनफील्ड की दो बाइक्स को कस्टमाइज किया है। फ्रांस में हुए व्हील्स एंड वेव्ज फेस्टिवल में ये बाइक पेश हुई

Ankit Tyagi
Published : June 17, 2017 16:10 IST
Royal Enfield ने दो खूबरसूरत स्पोर्ट्स बाइक से उठाया पर्दा, तस्वीरें देखकर हिल जाएंगे आप!
Royal Enfield ने दो खूबरसूरत स्पोर्ट्स बाइक से उठाया पर्दा, तस्वीरें देखकर हिल जाएंगे आप!

नई दिल्ली। देश में युवाओं के बीच लोकप्रिय बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो नई बाइक्स से पर्दा उठाया है। दरअसल यूके बेस्ड कस्टम कंपनी सिनरोजा मोटरसाइकल्स ने रॉयल एनफील्ड की दो बाइक्स को कस्टमाइज किया है। फ्रांस में हुए 2017 व्हील्स एंड वेव्ज फेस्टिवल में इन शानदार लुक वाली बाइक्स को पेश किया गया। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड और सिनरोजा मोटरसाइकल्स के कोलैबरेशन के बाद हिमालयन को जैंटलमैन ब्रैट और कॉन्टिनेंटल जीटी को कस्टमाइज करके सर्फ रेसर का लुक दिया गया इन दोनों बाइक्स को इतने शानदार तरीके से कस्टमाइज किया गया है कि पूरी तरह बाइक का हुलिया ही बदल गया है। यह भी पढ़े: Royal Enfield: GST से पहले सस्ती हुई बुलेट, जानिए किस मॉडल पर कितने घटे दाम

No

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक ऐसे बनी जैंटलमैन ब्रैट

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन को कस्टमाइज किया है। कस्टमाइजर्स ने हिमालयन में 16 इंच के स्पोक वाले रिम फिट किए हैं। बाइक के सस्पेंशन और भी ज्यादा मजबूत लगाए गए हैं और अगला डिस्क रेडियल माउंटेड क्लिपर वाला है। बाइक पर यूज किया गया लैदर वर्क और मशीन्ड एल्युमीनियम इसे प्रिमियम लुक देते हैं।

No

जैंटलमैन ब्रैट में टेल-माउंटेड एग्जॉस्ट केनिस्टर दिया गया है। इस बाइक में लगा गोल हैडलाइट और इंडिकेटर्स इसे रेट्रो लुक देते हैं। बाइक की फ्रेम को छोटा कर दिया गया है जिससे इसका हुलिया ही बदल गया है। बाइक की सीट भी कस्टम बिल्ट है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाइक में लगा 411 सीसी का इंजन 24.5 बीएचपी पावर और 32 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।यह भी पढ़े: Ducati ने लॉन्च की 2 सुपरबाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797, जानिए कीमत और फीचर्स

No

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT से बनी है सर्फ रेसर

सिनरोजा मोटरसाइकल्स ने इस बाइक में 17 इंच के रिम फिट किए हैं और अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क लगाया है। इस बाइक के इंजन के पास रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है।

No

बाइक में 535 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है और हाई कंप्रेशन के लिए मशीन्ड पिस्टन लगाया गया है। इसमें ब्राउन लैदर वाली सस्टम मेड सीट लगाई गई हैं और फ्यूल टैंक के साथ बॉडी पर ब्ल्यू शेड दिया गया है। बाइक के टायर्स को भी अपग्रेड किया गया है।यह भी पढ़े: Power Game: पावर और कंफर्ट का बेमिसाल संगम, ये हैं भारतीय सड़कों की 5 तेजतर्रार 150cc बाइक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement