Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन जल्‍द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने हिमालयन मोटरसाइकिल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

Surbhi Jain
Updated : January 28, 2016 16:41 IST
Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल- India TV Paisa
Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

नई दिल्‍ली। युवाओं के दिलों की धड़कन रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन जल्‍द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने हिमालयन मोटरसाइकिल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसका लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ‘परपज-बिल्ड फॉर एडवेंचर’ टैगलाइन के साथ वेबसाइट पर दिखाया गया है। उम्मीद है कि इसे 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हिमालयन देश की पहली 400सीसी एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। अभी तक इस सेगमेंट की कोई बाइक यहां मौजूद नहीं थी। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Great Invention: इस बाइक में पेट्रोल डलवाने की नहीं जरूरत, एक लीटर पानी से चलेगी 500 किलोमीटर

कंपनी ने वेबसाइट पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से हिमालयन की ऑफ रोडिंग काबिलियत को काफी अच्छे से दिखाया है। वेबसाइट पर बाइक की ऑफ रोडिंग क्षमताओं को बताने वाले वीडियो के एक हिस्से को ‘सीएस संतोष टेस्ट’ नाम दिया गया है। अगर आप इस नाम से वाकिफ नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि सीएस संतोष देश के बाइक रैली राइडर्स हैं। वे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पिछले साल दुनिया की सबसे मुश्किल और लंबी डकार रैली को पूरा किया था।

तस्वीरों में देखिए रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन

ROYAL ENFIELD HIMALAYAN

Himalayan-02IndiaTV Paisa

Himalayan-01IndiaTV Paisa

3 (9)IndiaTV Paisa

4 (9)IndiaTV Paisa

2 (11)IndiaTV Paisa

1 (9)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- All About Power: ऑटो एक्सपो-2016 में दिखेगा पावर बाइक्‍स और स्‍कूटर का जलवा, लॉन्‍च होंगे ये व्‍हीकल्‍स

वीडियो में बताया गया है कि इस बाइक में रॉयल एनफील्ड का नया एलएस-400 इंजन लगाया गया है, जो 25बीएचपी की शानदार ताकत देगा। यह ओवरहैडकैम इंजन होगा। इस इंजन की ताकत मौजूदा 350सीसी रेंज से ज्यादा और 500सीसी रेंज से थोड़ी सी कम है। फ्यूल टैंक 15 लीटर का होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एक भरोसेमंद और टिकाऊ मशीन के तौर पर तैयार किया गया है। इसे ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होगी। इसकी दो सर्विसों के बीच 10 हजार किमी का अंतराल होगा। वहीं स्पार्क प्लग को 25 हजार किमी के बाद ही बदलने की जरूरत होगी। इसमें दिया गया एयरकूल्ड सिस्टम इंजन के सही तापमान को बनाए रखेगा ताकि बाइक की परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement