नई दिल्ली। पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड को बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स ने सितंबर 2020 की बिक्री के आंकड़े गुरुवार (1 अक्टूबर) को जारी किए हैं। बाजार में एक बार फिर से पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ रही है। मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री सितंबर में एक प्रतिशत बढ़कर 60,041 इकाई पर पहुंच गई। वहीं कंपनी ने सितंबर 2019 में 59,500 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 55,910 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 54,858 इकाई था। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 4,131 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 4,642 इकाई था।
रॉयल एनफील्ड को बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स के मुताबिक सितंबर 2020 के दौरान कुल 60041 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जिसमें 4131 बाइक्स का एक्सोर्ट भी शामिल है। सितंबर 2019 में कंपनी ने जहां 4642 यूनिट एक्सपोर्ट की थी वहीं सितंबर 2020 में 4131 यूनिट एक्सपोर्ट की है।
जारी आकंड़ों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी इंजन के वेरियंट वाली सितंबर 2020 में 54144 यूनिट की ब्रिक्री हुई है जबकि सितंबर 2019 में 52017 यूनिट की बिक्री हुई है यानि कंपनी ने समान अवधि में इस बार रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी वाली बाइक 4 प्रतिशत अधिक बेची है।