Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सितंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आयी तेजी

सितंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आयी तेजी

बाजार में एक बार फिर से पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ रही है। रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री में सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में 1 प्रतिशत की तेजी आई है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : October 02, 2020 19:46 IST
Royal Enfield September 2020 sale
Photo:FILE PHOTO

Royal Enfield September 2020 sale 

नई दिल्ली। पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड को बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स ने सितंबर 2020 की बिक्री के आंकड़े गुरुवार (1 अक्टूबर) को जारी किए हैं। बाजार में एक बार फिर से पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ रही है। मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री सितंबर में एक प्रतिशत बढ़कर 60,041 इकाई पर पहुंच गई। वहीं कंपनी ने सितंबर 2019 में 59,500 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 55,910 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 54,858 इकाई था। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 4,131 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 4,642 इकाई था।

रॉयल एनफील्ड को बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स के मुताबिक सितंबर 2020 के दौरान कुल 60041 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हुई है जिसमें 4131 बाइक्स का एक्सोर्ट भी शामिल है। सितंबर 2019 में कंपनी ने जहां 4642 यूनिट एक्सपोर्ट की थी वहीं सितंबर 2020 में 4131  यूनिट एक्सपोर्ट की है। 

जारी आकंड़ों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी इंजन के वेरियंट वाली सितंबर 2020 में 54144 यूनिट की ब्रिक्री हुई है जबकि सितंबर 2019 में 52017 यूनिट की बिक्री हुई है यानि कंपनी ने समान अवधि में इस बार  रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी वाली बाइक 4 प्रतिशत अधिक बेची है। 

Royal Enfield September 2020 sale

Image Source : INDIA TV
Royal Enfield September 2020 sale 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement