नई दिल्ली। क्रूज श्रेणी की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर में 16.67 प्रतिशत बढ़कर 66,968 वाहन की रही। दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 57,398 वाहन का था। उल्लेखनीय है कि रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री इस दौरान 65,367 वाहन रही है, जो दिसंबर 2016 में 56,316 वाहन थी। रॉयल एनफील्ड का निर्यात 47.96 प्रतिशत बढ़कर 1,601 वाहन रहा है। दिसंबर 2016 में यह 1,082 था।
सुजुकी मोटरसाइकिल की दिसंबर में बिक्री 50% बढ़ी
दोपहिया वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की दिसंबर में कुल बिक्री 50.16 प्रतिशत बढ़कर 39,786 वाहन रही। दिसंबर 2016 में यह बिक्री 26,495 वाहन थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 32,786 वाहन रही है, जो दिसंबर 2016 की 21,362 वाहन की बिक्री से 53.47 प्रतिशत अधिक है। सुजुकी का निर्यात इस अवधि में 7,000 वाहन रहा है, जो दिसंबर 2016 में 5,133 वाहन था। वर्ष 2017 में सालभर में कंपनी की बिक्री 5,41,389 रही है, जो पूरे 2016 की 3,93,828 वाहन बिक्री से 37.46 प्रतिशत अधिक है।