नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड बाइक्स के लिए देश में दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। देश की अन्य बाइक कंपनियों की सेल कैसी भी हो लेकिन रॉयल एनफील्ड की सेल में कमी नहीं आई है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स बनाने वाली कंपनी आयसर मोटर्स ने गुरुवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक फरवरी के दौरान इन बाइक्स की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है और अप्रैल 2017 से लेकर फरवरी 2018 के दौरान सेल में 23 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक आयसर मोटर्स ने फरवरी के दौरान घरेलू मार्केट में 350 CC क्षमता वाली 67081 और 350 CC से ऊपर की क्षमता वाली 5996 बाइक्स की सेल की है, कुल मिलाकर फरवरी के दौरान घरेलू मार्केट में 73077 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सेल हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 58439 बाइक्स का था।
चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 11 महीने यानि अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 के दौरान देश में कुल मिलायर 744405 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री हो चुकी है। एक साल से भी कम समय में इन बाइक्स की इतनी ज्यादा बिक्री कभी नहीं हुई थी। वित्त वर्ष 2016-17 में भी इस दौरान 606377 बाइक्स की सेल हो पायी थी। इन बाइक्स की बिक्री में हो रही बढ़ोतरी इनके प्रति दीवानगी को दर्शा रही है।