Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री 22% बढ़ी, 3 महीने में बिकी 2.25 लाख से ज्यादा बाइक्स

रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री 22% बढ़ी, 3 महीने में बिकी 2.25 लाख से ज्यादा बाइक्स

देश में बनने वाली पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जून में खत्म तिमाही के दौरान इन बाइक्स की बिक्री में 22 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इन बाइक्स को बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2018 के दौरान देश में कुल 225361 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई है। पिछले साल इस दौरान देश में 183998 बाइक्स की बिक्री हुई थी

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: July 01, 2018 16:46 IST
Royal Enfield sale rose 22 percent during April June this year says Eicher Motors - India TV Paisa

Royal Enfield sale rose 22 percent during April June this year says Eicher Motors 

नई दिल्ली। देश में बनने वाली पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड की मांग में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जून में खत्म तिमाही के दौरान इन बाइक्स की बिक्री में 22 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इन बाइक्स को बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2018 के दौरान देश में कुल 225361 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री दर्ज की गई है। पिछले साल इस दौरान देश में 183998 बाइक्स की बिक्री हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक कुल 225361 बाइक्स में से 207693 बाइक्स 350 सीसी से कम क्षमता वाली हैं जबकि 17668 बाइक्स 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स हैं। इस दौरान इन बाइक्स के निर्यात में भी करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है।  

जून में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 74477 बाइक्स बेची हैं जिनमें 68769 बाइक्स 350 सीसी से कम इंजन वाली हैं जबकि 5708 बाइक्स इससे अधिक क्षमता वाली हैं, जून में कंपनी ने 1889 बाइक्स का निर्यात भी किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement