नयी दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारत में क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे लोकप्रिय बाइक को 1.84 लाख (एक्स-शोरूम चेन्नई) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की बुकिंग रॉयल एन्फील्ड के शोरूम पर शुरू हो गई है। कंपनी ने बताया कि 12 वर्षों में कंपनी 30 लाख से अधिक मोटरसाइकिलें बेच चुकी है।
कंपनी की पूरी रेंज की बात करें तो क्लासिक 350 Halcyon रेंज की कीमत 1.93 लाख रुपये है। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल की कीमत 2.04 लाख रुपये है। न्यू क्लासिक डार्क एडिशन की कीमत 2.11 लाख रुपये है। वहीं क्रोम क्लासिक 350 की कीमत 2.51 लाख रुपये है।
नई क्लासिक 350 की डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हैलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स काफी आकर्षित करते हैं। नई बाइक 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अन्य अपडेट में, बाइक को एक अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। क्लासिक 350 में ट्रिपर नेविगेशन भी मिलेगा, जिसे पहले मीटियर 350 के साथ पेश किया गया था।
अपडेटेड क्लासिक 350 नई 350cc, एयर-ऑयल कूल्ड मोटर का इस्तेमाल करेगी जो वर्तमान में Meteor 350 में भी है। यह 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। न्यू क्लासिक 350 में आगे की तरफ 300mm की बड़ी डिस्क और पीछे की तरफ 270mm की डिस्क का इस्तेमाल किया गया है।