Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक-350 मॉडल की रेडडिच श्रृंखला पेश की

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक-350 मॉडल की रेडडिच श्रृंखला पेश की

लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्लासिक-350 की रेडडिच श्रृंखला को पेश किया है। इसकी कीमत 1.46 लाख रुपए है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 30, 2016 19:52 IST
रॉयल एनफील्ड क्‍लासिक को मिला नया रंग और रूप, 2017 में शुरू होगी रेडडिच श्रृंखला की मोटरसाइकिलों की बिक्री
रॉयल एनफील्ड क्‍लासिक को मिला नया रंग और रूप, 2017 में शुरू होगी रेडडिच श्रृंखला की मोटरसाइकिलों की बिक्री

नई दिल्‍ली। लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्लासिक-350 की रेडडिच श्रृंखला को पेश किया है। इसकी कीमत 1.46 लाख रुपए है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस श्रृंखला की मोटरसाइकिल 50 के दशक की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के रंग समायोजन से प्रेरित है। ब्रिटेन के रेडडिच में ही रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का जन्म हुआ था।

  • कंपनी ने बताया कि इस श्रृंखला की मोटरसाइकिलों के लिए सात जनवरी 2017 से देशभर के रॉयल एनफील्ड स्टोरों पर बुकिंग शुरू होगी।

रॉयल एनफील्‍ड के प्रेसीडेंट रुद्रतेज सिंह ने कहा कि,

क्‍लासिक-350 की रेडडिच श्रृंखला को पेश करने से क्‍लासिक मोटरसाइकिलों को एक नई पहचान मिलेगी और हमारे सभी बाजारों में इसको भारी सफलता मिलेगी।

  • इस मोटरसाइकिल में 350 सीसी का इंजन लगा होगा।
  • इसमें 1950 के दौर के नए रंगों का इस्‍तेमाल किया जाएगा।
  • 2017 रेडडिच श्रृंखला में रॉयल एनफील्‍ड रेडडिच मोनोग्राम भी लगाया जाएगा।
  • इस मोनोग्राम को सबसे पहले 1939 में प्रोटोटाइप 125 सीसी रॉयल बेबी, जो कि 2 स्‍ट्रोक मोटरसाइकिल थी, में किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement