Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Royal Enfield ने अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स की बढ़ाई कीमत, कंपनी ने जारी की नई रेट लिस्ट

Royal Enfield ने अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स फिर की महंगी, कंपनी ने जारी की नई रेट लिस्ट

मीटियर 350 में 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से चलती है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 08, 2021 16:37 IST
Royal Enfield ने अपनी दो...- India TV Paisa
Photo:ROYAL ENFIELD

Royal Enfield ने अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स फिर की महंगी, कंपनी ने जारी की नई रेट लिस्ट

अपनी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए प्रसिद्ध Royal Enfield ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसमें कंपनी की मशहूर आफरोड बाइक रॉयल एन्फील्ड हिमालयन और रॉयल एन्फील्ड Meteor 350 शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक मीटियर की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। 

कीमत बढ़ने के बाद अब मीटियर की कीमत 1,99,109 रुपये हो गई है। वहीं हिमालयन की कीमत में 5,000 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद हिमालयन की कीमत 2,10,784 रुपये हो गई है। बता दें कि इसी साल जुलाई में कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में इजाफा किया है। जुलाई में मीटियर 8,400 और हिमालयन 4,600 रुपये महंगी हुई थी। 

Meteor 350 की खूबियां

मीटियर 350 में 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से चलती है जो 6,100 rpm पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 4,000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। य​ह इंजन पांच स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।

Himalayan की खासियत 

हिमालयन, 411 सीसी सिंगल-सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर लेता है जो मैक्सिमम 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे पांच-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। हिमालय पर बेस्ड अधिक रोड फोकस्ड आरई स्क्रैम आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement