Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनो लॉन्च करेगी लॉजी का नया मॉडल, कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू

रेनो लॉन्च करेगी लॉजी का नया मॉडल, कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू

फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो एसयूवी की बढ़ती मांग के साथ बहु-उद्देश्यीय वाहनों (एमपीवी) पर ध्यान दे रही है और जल्दी ही लॉजी स्टेपवे का नया मॉडल लॉन्च करेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 04, 2016 18:03 IST
रेनो लॉन्च करेगी लॉजी का नया मॉडल, कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa
रेनो लॉन्च करेगी लॉजी का नया मॉडल, कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू

पणजी। फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो एसयूवी की बढ़ती मांग के साथ बहु-उद्देश्यीय वाहनों (एमपीवी) पर ध्यान दे रही है और जल्दी ही लॉजी स्टेपवे का नया मॉडल लॉन्च करेगी। इसकी शुरूआती कीमत 9.43 लाख रुपए है।

बाजार में आएगा लॉजी का नया मॉडल

  • कंपनी सफल एमपीवी लॉजी स्टेपवे का नया संस्करण पेश करने की तैयारी में है।
  • इसकी शुरूआती कीमत 9.43 लाख रपये है।
  • नया संस्करण सुरक्षा, जगह, बेहतर ईंधन दक्षता के साथ कई विशेषताओं से युक्त है।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि हम इस खंड से काफी उम्मीद कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि एक तरफ एमपीवी सेगमेंट में कोई निवेश नहीं कर रहा है। दूसरी तरफ हम सस्ती दर पर विश्व स्तरीय उत्पाद ला रहे हैं। इसीलिए हम इन दो कारकों से लाभ की उम्मीद कर रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए स्‍कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला

/

रेनो की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी

  • रेनो इंडिया की नवंबर में बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 9604 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 7819 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी से नवंबर की अवधि में कंपनी ने कुल 120991 वाहनों की बिक्री की जो 178 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है।
  • पिछले साल के 11 महीनों में कंपनी ने 43555 वाहनों की बिक्री की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement