Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट

रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट

अगर आप SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो रेनॉ की Duster खरीदने का बेहतरीन मौका है। कंपनी Duster पर अभी 2.17 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है।

Manish Mishra
Published : August 13, 2017 11:50 IST
रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट
रेनॉ Duster खरीदने का है बेहतरीन मौका, मिल रही है 2.17 लाख रुपए तक की छूट

नई दिल्‍ली। अगर आप SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो रेनॉ की Duster खरीदने का बेहतरीन मौका है। कंपनी Duster पर अभी 2.17 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। इस डिस्‍काउंट का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको गैंग ऑफ डस्‍टर का सदस्‍य बनना होगा। यह डिस्‍काउंट ऑफर रेनॉ Duster के बेस डीजल या AWD Adventure वैरिएंट पर ही दे रही है।

यह भी पढ़ें : भारत में 2 लाख रुपए में शुरू हुई लैंड रोवर डिस्‍कवरी की बुकिंग, कीमत 68 लाख से शुरू

Duster के बेस डीजल मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर और 7000 रुपए के कॉरपोरेट बोनस के साथ 1.6 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि बेस डीजल मॉडल के सिर्फ 34 यूनिट ही इस ऑफर के तहत उपलब्‍ध हैं। इनमें कलर ऑप्‍शन भी सिर्फ व्‍हाइट है।

Renault Duster AWD वैरिएंट पर कंपनी 2 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। इसके अलावा 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 7000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस भी ग्राहकों को दिया जाएगा। Duster के इस वैरिएंट के 73 यूनिट स्टॉक में हैं, जिसमें से 58 व्हाइट और 15 सिल्वर कलर के हैं।

यह भी पढ़ें : Revised GST के बाद किस कार के लिए चुकानी होगी आपको ज्‍यादा कीमत और कौन सी कार पड़ेगी सस्‍ती, जानिए यहां

Duster पर मिलने वाला यह डिसकाउंट वास्‍तव में क्लियरेंस सेल है। रेनॉ त्‍योहारी सीजन मेंमें अपनी नई SUV कैप्‍टर लॉन्‍च करने वाली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement