Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनॉल्‍ट ने लॉन्‍च किया क्विड लाइव 2018 एडिशन, 10 नए फीचर्स के साथ कीमत है 2.67 से 3.87 लाख रुपए

रेनॉल्‍ट ने लॉन्‍च किया क्विड लाइव 2018 एडिशन, 10 नए फीचर्स के साथ कीमत है 2.67 से 3.87 लाख रुपए

रेनॉल्‍ट इंडिया ने शुक्रवार को अपनी छोटी कार क्विड के नए वेरिएंट क्विड लाइव 2018 एडिशन को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 2.67 लाख रुपए से लेकर 3.87 लाख (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) रुपए है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : January 05, 2018 20:31 IST
kwid live
kwid live

नई दिल्‍ली। रेनॉल्‍ट इंडिया ने शुक्रवार को अपनी छोटी कार क्विड के नए वेरिएंट क्विड लाइव 2018 एडिशन को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 2.67 लाख रुपए से लेकर 3.87 लाख (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) रुपए है। इस नए वेरिएंट में 10 नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी शामिल है। ये नए फीचर्स 0.8लीटर और 1.0लीटर दोनों इंजन विकल्‍प और मैनुअल एवं ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे।  

kwid live

kwid live

kwid live

kwid live

नई क्विड लाइव रिवर्स पार्किंग सेंसर के अलावा कुछ अन्‍य रोचक फीचर्स भी होंगे। इसमें 7 इंच टचस्‍क्रीन मेडियानैव सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंटेशन, वन-टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्‍पीड-डिपेंडेंट वॉल्‍यूम कंट्रोल सिस्‍टम शामिल हैं।  

नई क्विड लाइव के एक्‍सटेरियर्स में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल टोन रेसी ग्राफक्सि दिए गए हैं, जो पूरे हूड, रूफ और कार की साइड में लगे होंगे। इसकी फ्रंट ग्रिल स्‍टील की है इसके व्‍हील कवर्स भी पहले की तुलना में काफी आकर्षक हैं। इसका बूट कैपेसिटी भी 300 लीटर का है।

kwid live 2018 edition

kwid live 2018 edition

kwid live

kwid live

नई क्विड लाइव कंपनी के पूरे देश में डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दी गई है यह पांच बॉडी कलर फि‍यरी रेड, आउटबैक ब्रोंज, आइसकूल व्‍हाइट, मूनलाइट सिल्‍वर और प्‍लानेट ग्रे में उपलब्‍ध होगी। भारत में सभी रेनॉल्‍ट डीलरशिप पर नई क्विड लाइव के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक क्विड लाइव की बुकिंग क्विड एप के जरिये भी कर सकते हैं, जिसे गूगल प्‍लेस्‍टोर या एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement