नई दिल्ली। रेनॉल्ट इंडिया ने शुक्रवार को अपनी छोटी कार क्विड के नए वेरिएंट क्विड लाइव 2018 एडिशन को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2.67 लाख रुपए से लेकर 3.87 लाख (एक्सशोरूम दिल्ली) रुपए है। इस नए वेरिएंट में 10 नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी शामिल है। ये नए फीचर्स 0.8लीटर और 1.0लीटर दोनों इंजन विकल्प और मैनुअल एवं ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे।
नई क्विड लाइव रिवर्स पार्किंग सेंसर के अलावा कुछ अन्य रोचक फीचर्स भी होंगे। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन मेडियानैव सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, वन-टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड-डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं।
नई क्विड लाइव के एक्सटेरियर्स में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल टोन रेसी ग्राफक्सि दिए गए हैं, जो पूरे हूड, रूफ और कार की साइड में लगे होंगे। इसकी फ्रंट ग्रिल स्टील की है इसके व्हील कवर्स भी पहले की तुलना में काफी आकर्षक हैं। इसका बूट कैपेसिटी भी 300 लीटर का है।
नई क्विड लाइव कंपनी के पूरे देश में डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है यह पांच बॉडी कलर फियरी रेड, आउटबैक ब्रोंज, आइसकूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर और प्लानेट ग्रे में उपलब्ध होगी। भारत में सभी रेनॉल्ट डीलरशिप पर नई क्विड लाइव के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक क्विड लाइव की बुकिंग क्विड एप के जरिये भी कर सकते हैं, जिसे गूगल प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।