Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Renault ने लॉन्‍च की 1.3लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई डस्‍टर, कीमत है 10.49 लाख से शुरू

Renault ने लॉन्‍च की 1.3लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई डस्‍टर, कीमत है 10.49 लाख से शुरू

Renault ने लॉन्‍च की 1.3लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई डस्‍टर, कीमत है 10.49 लाख से शुरू

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 17, 2020 16:07 IST
Renault launches Duster with 1.3 turbo petrol engine, price starts at Rs 10.49 lakh
Photo:CARANDBIKE

Renault launches Duster with 1.3 turbo petrol engine, price starts at Rs 10.49 lakh

नई दिल्‍ली। वाहन कंपनी रेनॉल्‍ट इंडि‍या ने सोमवार को अपनी एसयूवी डस्‍टर को नए 1.3लीटर टर्बो इंजन के साथ लॉन्‍च किया है। इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए से 13.59 लाख रुपए के बीच है। 1.3लीटर टर्बो वर्जन तीन मैनुअल ट्रिम्‍स में आएगी, जिनकी कीमत क्रमश: 10.49 लाख,11.39 लाख और 11.99 लाख रुपए है। इसका सीवीटी (ऑटोमैटिक) वेरिएंट 12.99 लाख और 13.59 लाख रुपए में आएगा।

कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की भी बिक्री जारी रखेगी। इसके तीन मॉडल की कीमत क्रमश: 8.59 लाख, 9.39 लाख और 9.99 लाख रुपए है। डस्‍टर में डीजल इंजन नहीं है। कंपनी ने बयान में कहा है कि 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से सुसज्जित रेनॉल्‍ट डस्‍टर भारत में एक नए अध्‍याय की शुरुआत करेगी।

रेनॉल्‍ट इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर व्‍यंकेटराम मामील्‍लापल्‍ले ने कहा कि यह एक विश्‍वस्‍तरीय इंजन है और यह हमारे विश्‍व स्‍तर पर सफल एसयूवी और क्रॉसओवर में लगा हुआ है। डस्‍टर ने भारत जैसे गतिशील  वाहन बाजार में अपने लिए एक अलग स्‍थान बनाया है और पिछले कई वर्षों में एडवेंचर प्रशंकों और भारतीय परिवारों ने इस एसयूवी के साथ एक मजबूत रिश्‍ता बनाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement