Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लॉन्‍च हुआ Renault डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट, कीमत 10.32 लाख रुपए

लॉन्‍च हुआ Renault डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट, कीमत 10.32 लाख रुपए

Renault ने डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। ऑटोमैटिक की सुविधा आरएक्सएस वैरिएंट में मिलेगी। इसकी कीमत 10.32 लाख रुपए है।

Manish Mishra
Published : May 03, 2017 11:07 IST
लॉन्‍च हुआ Renault डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट, कीमत 10.32 लाख रुपए
लॉन्‍च हुआ Renault डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट, कीमत 10.32 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। Renault ने डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। ऑटोमैटिक की सुविधा आरएक्सएस वैरिएंट में मिलेगी। इसकी कीमत 10.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। पहले की तरह इसके पेट्रोल वर्जन में अब भी ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं आया है।

नया है Renault डस्‍टर ऑटोमैटिक का इंजन

पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर का नया इंजन दिया गया है। पहले इसके पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का इंजन आता था। नए इंजन की पावर 106 पीएस और टॉर्क 142 एनएम है। पहले की तरह इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है, जबकि आरएक्सएस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल वर्जन का माइलेज 14.19 किमी प्रति लीटर है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 14.99 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें : शेवरले ने अपनी प्रीमियम SUV ट्रेलब्‍लेजर 3 लाख रुपए तक की सस्‍ती, अब 23.95 लाख हुई कीमत

डिजायन में नहीं हुए बड़े बदलाव

डिजायन में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। सीवीटी वेरिएंट में एक्सक्लूसिव ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, साइड और टेलगेट पर स्टीकर्स दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में नए फिएरी रेड कलर का विकल्प शामिल किया गया है। Renault डस्टर आरएक्सएस के केबिन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इस में नेविगेशन की सुविधा नहीं मिलेगी।

ये हैं नए Renault डस्‍टर ऑटोमैटिक के सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए डस्टर पेट्रोल में ड्राइवर एयरबैग के साथ ABS, EBD और ब्रेक असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं आरएक्स सीवीटी वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-स्टार्ट असिस्ट फंक्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 11,000 रुपए में नई मारुति सुजुकी Dzire की बुकिंग हुई शुरू, Tata Tigor और Ford Figo Aspire से है मुकाबला

Renault डस्टर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • Renault डस्टर आरएक्सई मैनुअल: 8.49 लाख रुपए
  • Renault डस्टर आरएक्सएल मैनुअल: 9.30 लाख रुपए
  • Renault डस्टर आरएक्सएस सीवीटी: 10.32 लाख रुपए

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement