Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai और Maruti Suzuki के बाद अब Renault  भी 2% तक बढ़ाएगी यात्री वाहनों के दाम

Hyundai और Maruti Suzuki के बाद अब Renault  भी 2% तक बढ़ाएगी यात्री वाहनों के दाम

Renault India उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने वाहनों के दामों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने योजना बना रही है।

Manish Mishra
Published : October 09, 2016 17:20 IST
Hyundai और Maruti Suzuki के बाद अब Renault  भी 2% तक बढ़ाएगी यात्री वाहनों के दाम
Hyundai और Maruti Suzuki के बाद अब Renault  भी 2% तक बढ़ाएगी यात्री वाहनों के दाम

नई दिल्‍ली। Renault  India उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने वाहनों के दामों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने योजना बना रही है। इससे पहले Hyundai Motor तथा Maruti Suzuki भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं। Renault  India ऑपरेशंस के कंट्री चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुमित साहनी ने कहा, हां, हम कीमतों में वृद्धि की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि उत्पादन लागत बढ़ी है। फिलहाल हम यह आकलन कर रहे हैं कि कीमत वृद्धि किस समय की जाए। यह पूछे जाने पर कि कीमत वृद्धि कितनी होगी, साहनी ने कहा कि यह एक से दो प्रतिशत के बीच रहेगी।

यह भी पढें : ये हैं लड़कियों के लिए खासतौर पर डि‍जाइन किए गए 5 बेहतरीन Scooters, मोबाइल चार्जिंग और इमर्जेंसी सिस्‍टम से हैं लैस

Renault के भारत में हैं पांच मॉडल

  • Renault  India फ्रांस की Renault SSS की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
  • यह पांच मॉडल- क्विड, पल्स, स्काला, लॉजी तथा डस्टर बेचती है।
  • इन मॉडल्‍स की दिल्ली शोरूम में कीमत 2.64 लाख से 13.77 लाख रुपए है।
  • Tata Motors और महिंद्रा बढ़ा चुकी हैं वाहनों की कीमतें

यह भी पढें : मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार

Tata Motors भी है त्‍यौहारी सीजन में वाहनों के दाम बढ़ाने की तैयारी में

  • Tata Motors भी अपने यात्री वाहनों के दाम इसी त्यौहारी सीजन में बढ़ाने की तैयारी में है।
  • एक अन्य घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही अपनी यात्री तथा छोटे वाणिज्यिक वाहनों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ा चुकी है।
  • महिंद्रा की गाड़ियां 4,500 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।

तस्‍वीरों में देखिए महिंद्रा नुवोस्‍पोर्ट

Mahindra Nuvo Sports

6 (17)IndiaTV Paisa

3 (33)IndiaTV Paisa

4 (31)IndiaTV Paisa

5 (27)IndiaTV Paisa

1 (42)IndiaTV Paisa

2 (35)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement