नई दिल्ली। रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपने 5 साल पूरे होने पर अपनी एमपीवी लॉजी की कीमतों में कटौती कर दी है। अब ये कार 34,000 रुपए से लेकर 97,000 रुपए तक सस्ती हो गई है। कटौती के बाद अब लॉजी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। इस कटौती के साथ कंपनी की कोशिश इस सेगमेंट में पहले ही धमाल मचाने वाली मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा से टक्कर लेने की है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि ये कटौती सीमित समय के लिए है या इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। हालांकि ये कटौती सिर्फ रेनॉल्ट रेनो लॉजी के 83 बीएचपी वेरिएंट पर लागू है। वहीं 108 बीएचपी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं लॉनी की स्पेसिफिकेशंस
रेनॉल्ट लॉजी में 1.5-लीटर dCi डीज़ल इंजन लगा है जिसे दो तरह से ट्यून – (83 बीएचपी, 200Nm और 108 बीएचपी, 245Nm) किया गया है। इस इंजन को क्रमश: 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कटौती के बाद मार्केट पर कब्जा जमाने में आसानी होगी। इसके साथ ही कंपनी को टैक्सी ऑपरेटर्स के बीच भी जगह बनाने में आसानी होगी।
जानिए Hyundai Creta और Honda BR-V में कौन है बेहतर
BRV vs Creta
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
स्कोडा पर भी एक लाख की छूट
रेनॉल्ट के साथ ही कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भी डिस्काउंट की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपनी सेडान रैपिड की खरीद पर जबरदस्त छूट दे रही है। इस कार पर 1 लाख से ज्यादा की छूट दी जा रही है। स्कोडा रैपिड की खरीद पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट की बिक्री जून में बढ़कर हुई दोगुनी, एस्कॉर्ट्स ने बेचे 6,946 ट्रैक्टर
Updated Version: रेनॉल्ट ने पेश किया डस्टर का अपडेट वर्जन, कीमत 8.46 लाख रुपए से शुरू