Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Renault Kiger SUV की कमर्शियल बिक्री हुई शुरू, पहले ही दिन कंपनी ने 1100 यूनिट की दी डिलीवरी

Renault Kiger SUV की कमर्शियल बिक्री हुई शुरू, पहले ही दिन कंपनी ने 1100 यूनिट की दी डिलीवरी

Kiger का RXE मॉडल इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 03, 2021 14:44 IST
Renault begins commercial sales of SUV Kiger; delivers over 1,100 units on first day
Photo:RENAULTINDIA#TWITTER

Renault begins commercial sales of SUV Kiger; delivers over 1,100 units on first day

नई दिल्‍ली। फ्रांस की ऑटो कंपनी Renault की भारतीय इकाई Renault India ने अपनी नई एसयूवी किगर (SUV Kiger) की कमर्शियल बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहले दिन ही किगर की 1100 यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को की गई है। नई Renault Kiger वर्तमान में कंपनी के 500 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क और वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्‍ध है।

रेनॉल्‍ट इंडिया ऑपरेशन के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर व्‍यंकेटराम मामिलापल्‍ले ने कहा कि आज (बुधवार), बिक्री की शुरुआत के पहले दिन पूरे देश में उपभोक्‍ताओं को 1100 किगर की डिलीवरी दी गई। किगर के साथ रेनॉल्‍ट ने सफलतापूर्वक एक और नया उत्‍पाद भारतीय बाजार में पेश किया है।

Kiger का RXE मॉडल इंट्रोडक्‍टरी प्राइस 5.45 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। Kiger के एनर्जी मैनुअल ट्रांसमिशन RXL मॉडल की कीमत 6.14 लाख रुपये है। इसके एएमटी वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रपये और टर्बो ट्रिम की कीमत 7.14 लाख रुपये है। अधिक फीचर वाले Kiger के RXT मॉडल की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6.60 लाख रुपये, एएमटी ट्रिम के लिए 7.05 लाख रुपये, टर्बो एमटी के लिए 7.60 लाख रुपये और सीवीटी मॉडल के लिए 8.60 लाख रुपये है।  

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए नितिन गडकरी ने उठाया कदम

Kiger के टॉप RXZ ट्रिम एमटी के साथ 7.55 लाख रुपये में, एएमटी के साथ 8 लाख रुपये और टर्बो एमटी के साथ 8.55 लाख रुपये एवं सीवीटी ट्रिम के लिए 9.55 लाख रुपये में आएगा।

Renault Kiger में नया TCe 100 1.0 लीटर-3 सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले Nissan Magnite में पेश किया था। यह इंजन 100PS और 160 Nm की पावर पैदा करता है। यह नई कार 5-स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्‍शन के साथ आएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायॅड ऑटो/एप्‍पल कारप्‍ले, क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, 8 स्‍पीकर ऑडियो, एंबिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फ‍िल्‍टर और बैकलिट स्‍टीयरिंग कंट्रोल्‍स जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।  

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy का नया फोन 6+128GB, 64-MP मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल को कहें बाए-बाए, 150 किमी माइलेज वाली इस मोटरसाइकिल को 4 दिन में 5000 लोगों ने खरीदा

इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल इंजन है। टर्बो 100bhp पावर जेनरेट करता है जबकि नॉर्मल इंजन 72bhp पावर जेनरेट करता है। टर्बो का माइलेज 20 किलोमीटर जबकि नॉर्मल इंजन का माइलजे 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक कॉम्पैक्ट SUV होने के नाते इसमें 205mm ग्राउंड क्लियरेंस, 405 लीटर बूट स्पेस और इंटीरियर में 29 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

Kiger के अंदर वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चा​र्जर, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन यानी कीलेस एक्सेस, वॉइस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: EPF सब्‍सक्राइर्ब्‍स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला

यह भी पढ़ें: भारत में 250 रुपये में तो चीन में सबसे 'महंगी' है कोरोना वैक्सीन, जानिए दूसरे देशों में कितने का है 'टीका'

Renault Kiger का मुकाबला निसान मैग्‍नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, KIA सोनेट और मारुति ब्रेजा से है। निसान मैग्‍नाइट 5.49-9.59 लाख रुपये, टाटा नेक्सन 7.09-12.79 लाख रुपये, मारुति ब्रेजा 7.39-11.40 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू 6.86-11.66 लाख रुपये और KIA सोनेट 6.70-13.19 लाख रुपये कीमत में उपलब्‍ध है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement