Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनो ने अपनाया अक्रामक रुख, अगले दो-तीन साल में बिक्री दोगुना करने की है योजना

रेनो ने अपनाया अक्रामक रुख, अगले दो-तीन साल में बिक्री दोगुना करने की है योजना

कंपनी क्विड और एसयूवी डस्टर के मौजूदा मॉडलों को अपग्रेड करने पर भी काम कर रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 17, 2019 16:27 IST
renault kwid
Photo:RENAULT KWID

renault kwid

चेन्नई। कार बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनो अगले तीन साल में कई सारे नए उत्पाद और पुराने उत्पादों का उन्नयन कर अपनी बिक्री दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि मध्यावधि में कंपनी की योजना अगले तीन साल में अपनी मौजूदा 80,000 इकाई की बिक्री को बढ़ाकर 1,50,000 करना है। 

ममिलापल्ले ने कहा कि वर्ष 2019 और 2020 में नए उत्पाद पेश करेंगे। दो नए उत्पाद पेश किए जाने हैं और इनमें से एक जुलाई 2019 में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम अपने क्विड और एसयूवी डस्टर के मौजूदा मॉडलों का उन्नयन करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। 

एक सवाल के जवाब में ममिलापल्ले ने कहा कि अगले दो से तीन साल के लिए उन्होंने अपने कंपनी के लिए तीन लक्ष्य तय किए हैं। सबसे पहले पूरी कंपनी को एक टीम की तरह एक लक्ष्य के लिए काम करना चाहिए। दूसरा गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की आपूर्ति करना, जिसके लिए इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्तिकर्ता और डीलरों पर ध्यान देना शामिल है। तीसरा लक्ष्य वाहनों की बिक्री संख्या को दोगुना करना है। 

यह पूछे जाने पर क्या कार्लोस घोसन के मामले ने कंपनी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। वो अलग मामला है। मुझे नहीं लगता कि ग्राहक किसी उत्पाद को खरीदने से पहले इस बारे में सोचते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement