नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकि ने शनिवार को खत्म हुए वित्तवर्ष 2017-18 में कार बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 में कंपनी ने घरेलू स्तर पर रिकॉर्ड गाड़ियों की सेल की है जिस वजह से कुल बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। गाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ कॉम्पैक्ट और युटिलिटी व्हिकल सेग्मेंट में देखने को मिली है।
बिक्री का टूटा रिकॉर्ड
मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी ने घरेलू स्तर पर 16,53,500 गाड़ियों की सेल की है जो किसी भी वित्तवर्ष में हुई सबसे अधिक घरेलू बिक्री है, इस दौरान कुल 1,26,074 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है जिस वजह से कुल बिक्री 17,79,574 गाड़ियों की रही है जो किसी भी वित्तवर्ष में हुई सबसे अधिक सेल है। मारुति की इस बिक्री को अगर रोजाना हुई सेल के लिहाज से देखें तो 2017-18 में कंपनी ने हरेक दिन 4875.54 गाड़ियों की सेल की है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान मारुति की घरेलू बिक्री 14,44,541 गाड़ियों की थी और निर्यात 1,24,062 गाड़ियों का हुआ था। यानि 2017-18 में घरेलू स्तर पर बिक्री 14.5 प्रतिशत बढ़ी है जबकि निर्यात में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बलेनो और डिजायर के सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिक्री
मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 में सबसे ज्यादा बिक्री बलेनो और डिजायर के सेग्मेंट यानि कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में हुई है। मारुति के कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में बलेनो और डिजायर के अलावा स्विफ्ट, इग्निस, सिलेरियो और टूअर-एस गाड़ियां आती हैं और इस सेग्मेंट में अप्रैल 2017 से मार्च 2018 (वित्तवर्ष 2017-18) में कुल 7,48,475 गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि 2016-17 में 5,84,850 गाड़ियों की सेल हुई थी।
युटिलिटी सेग्मेंट की बिक्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ
मारुति के कॉम्पेक्ट सेग्मेंट में भले ही ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई हो लेकिन बिक्री में ज्यादा ग्रोथ उसके युटिलिटी सेग्मेंट में दर्ज की गई है, युटिलिटी सेग्मेंट में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा गाड़ियां आती हैं और अप्रैल 2017-मार्च 2018 के दौरान इस सेग्मेंट में 2,53,759 गाड़ियों की सेल हुई है जबकि 2016-17 में 1,95,741 गाड़ियों की सेल हुई थी। यानि बिक्री की ग्रोथ 29.6 प्रतिशत दर्ज की गई है।
वेगन आर और अल्टो की बिक्री भी बढ़ी
मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तवर्ष 2017-18 में उसके मिनी सेग्मेंट यानि ऑल्टो और वेगन आर की मिलाकर सेल को देखे तो कुल 4,27,183 गाड़ियों की सेल हुई है जबकि 2016-17 में यह आंकड़ा 4,13,981 गाड़ियों का था।