नई दिल्ली। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री ने पहली बार 2016-17 में 30 लाख का आंकड़ा पार किया है। इस सेगमेंट में वृद्धि दर 9.23 प्रतिशत दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2016-17 में घरेलू यात्री वाहनों (PV) की कुल बिक्री 30,46,727 यूनिट रही, जो कि पिछले साल 27,89,208 यूनिट थी।
सोसाएटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के डिप्टी डायरेक्टर सुगातो सेन ने कहा कि इस साल यात्री वाहनों, यूटीलिटी वाहनों, मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में बहुत अधिक वृद्धि देखी गई है। यात्री वाहनों के मामले में हमने पहली बार 30 लाख का आंकड़ा पार किया है। यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान यूटीलिटी वाहनों का रहा, इसके बाद सेडान हौर हैचबैक का स्थान है।
2016-17 में यूटीलिटी वाहनों की कुल बिक्री 7,61,997 रही, जो पिछले साल 5,86,576 थी। इसमें 29.91 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। सियाम के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने कहा कि भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में पारंपरिक कारों की तुलना में यूटीलिटी वाहनों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री 3.85 प्रतिशत बढ़कर 21,02,996 यूनिट हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 20,25,097 थी।
ये हैं लोकप्रिय एसयूवी मॉडल
वर्तमान में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट डस्टर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और फोर्ड ईकोस्पोर्ट लोकप्रिय एसयूवी मॉडल हैं।
नंबर वन है मारुति सुजुकी
मार्केट लीडर मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू यात्री वाहन बिक्री के मामले में 2016-17 में एक बार फिर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। इस दौरान कंपनी ने कुल 14,43,641 यूनिट की बिक्री की। हुंडई मोटर इंडिया 5,09,705 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा 2,36,130 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर है। टाटा मोटर्स 1,72,504 यूनिट के साथ चौथे और होंडा कार इंडिया 1,57,313 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर है।