Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लक्‍जरी कार कंपनी Porsche ने भारत में पेश की 911 रेंज, कीमत 1.42 करोड़ रुपए

लक्‍जरी कार कंपनी Porsche ने भारत में पेश की 911 रेंज, कीमत 1.42 करोड़ रुपए

Luxury car maker company Porsche launches 911 in India

Surbhi Jain
Updated : June 30, 2016 12:39 IST
लक्‍जरी कार कंपनी Porsche ने भारत में पेश की 911 रेंज, कीमत 1.42 करोड़ रुपए
लक्‍जरी कार कंपनी Porsche ने भारत में पेश की 911 रेंज, कीमत 1.42 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी पोर्श (Porsche) ने भारत में 911 रेंज 2017 लॉन्च कर दी है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपए से शुरू हो रही है, जबकि टॉप रेंज टर्बो एस कैब्रियोले 2.81 करोड़ रुपए की आएगी। 2017 पोर्श 911 रेंज का परफॉरमेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाया गया है।

तस्वीरों में देखिए भारत में मौजूद सबसे महंगी गाड़ियां

cars over crore

indiatv-paisa-crore marcedes-s-guMercedes-Benz S Guard

indiatv-paisa-crore FerrariFerrari California T

indiatv-paisa-crore  LamborghiniLamborghini Huracan

indiatv-paisa-crore marcedes-GTMercedes-AMG GT S

indiatv-paisa-crore BMWBMW M6 Gran Coupe

इसमें नया फोर प्वाइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बम्पर और बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है। इंटीरियर में भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। मसलन कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और एप्पल कार प्ले की सुविधा मिलेगी।

इंजन 2017 पोर्श 911 टर्बो और टर्बो एस में 3.8 लीटर ट्विन टर्बोचाज्र्ड इंजन लगा है, जो क्रमश: 533 बीएचपी और 572 बीएचपी पावर देते हैं। पोर्श कारेरा के दोनों मॉडलों में यही इंजन है। पोर्श कारेरा कैब्रियोले में यह इंजन 370 बीएचपी पावर और कारेरा एस में 420 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। यह कार 8.स्पीड पीडीके ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

यह भी पढ़ें- Toyota करेगी 33.7 कारों को रिकॉल, खराब एयरबैग के कारण भारत में वापस होंगी प्रियस कार

यह भी पढ़ें- दमदार पर्फोर्मेंस किफायती दाम, ये हैं चार लाख रुपए से कम कीमत में भारत की 7 बेस्ट Car

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement