इटली की मशहूर टूव्हीलर कंपनी पियाजियो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में चीन के बीजिंग मोटर शो में पेश किया है। कंपनी का फोकस युवाओं पर है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने टिकटॉक पर इस स्कूटर का सॉफ्ट लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्कूटर बजाज के चेतक और TVS iQube की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बजाज ने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तों कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 से 90 किलोमीटर तक की रेंज देगा। Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है। खास बात यह है कि आप घर या ऑफिस पहुंचने के बाद आसानी से रिमूव कर चार्ज कर पाएंगे।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वजन में ये काफी हल्का होगा। इसे आज की जेनरेशन के हिसाब से बनाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइट्स, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीलेस स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड्स और यूएसबी चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।