Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पियाजियो ने लॉन्च किया अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर, कीमत 65,000 रुपए

पियाजियो ने लॉन्च किया अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर, कीमत 65,000 रुपए

टली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 150 सीसी की इंजन क्षमता वाला अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर पेश किया है। इसकी शोरूम में कीमत 65,000 रुपए है।

Dharmender Chaudhary
Updated : August 23, 2016 13:23 IST
पियाजियो ने लॉन्च किया अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर, कीमत 65,000 रुपए
पियाजियो ने लॉन्च किया अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर, कीमत 65,000 रुपए

मुंबई इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने 150 सीसी की इंजन क्षमता वाला अप्रीलिया एसआर-150 स्कूटर पेश किया है। इसकी शोरूम में कीमत 65,000 रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रीलिया उन लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है जो स्वाचालित स्कूटर के आराम के साथ स्पोर्ट बाइक जैसी सुविधाएं भी चाहते हैं। इसका विनिर्माण कंपनी के बारामती प्लांट में किया गया है।

भारतीय बाजार में बढ़ेगा दबदबा

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी स्टेफनो पेले ने कहा भारतीय बाजार में अप्रीलिया एसआर-150 को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हमारे पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि सही मायने में यह अनूठा और शक्तिशाली क्रॉसओवर है, जो दोपहिया सेगमेंट में हमारे लिए जगह बनाएगा। पेले ने कहा कि कंपनी स्पोर्ट्स बाइक भी उतारने पर विचार कर रही है।

तस्वीरों में देखिए लॉन्च हुए शानदार स्कूटर को

Piaggio Aprilia SR 150

7 (24)IndiaTV Paisa

4 (71)IndiaTV Paisa

5 (67)IndiaTV Paisa

6 (38)IndiaTV Paisa

1 (79)IndiaTV Paisa

8 (23)IndiaTV Paisa

2 (73)IndiaTV Paisa

3 (72)IndiaTV Paisa

मोटरसाइकिलों को स्कूटर ने छोड़ा पीछे

देश के दोपहिया बाजार का चेहरा बदलने लगा है। अरसे बाद एक बार फिर स्कूटर ने मोटरसाइकिल को लगातार पछाड़ना शुरू कर दिया है। जुलाई-अगस्त में दोपहिया बाजार में बाइकों के मुकाबले स्कूटरों ने जो बाजी मारी है वह आने वाले त्योहारी सीजन में बने रहने की उम्मीद है। दोपहिया बाजार में होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल इंडिया (एचएमएसआइ) का ब्रांड एक्टिवा जुलाई में लगातार सातवें महीने बिक्री के सर्वाधिक आंकड़ों के साथ शीर्ष पर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement