Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. वाहन बाजार पर छाया त्‍योहारी सीजन का जादू, सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन

वाहन बाजार पर छाया त्‍योहारी सीजन का जादू, सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन

त्‍योहारी सीजन की शुरुआत का असर सितंबर महीने में वाहन बाजार पर भी देखने को मिला जिसकी मासिक घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 25 लाख वाहन पर पहुंच गई।

Manish Mishra
Published on: October 09, 2017 18:39 IST
वाहन बाजार पर छाया त्‍योहारी सीजन का जादू, सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन- India TV Paisa
वाहन बाजार पर छाया त्‍योहारी सीजन का जादू, सितंबर में घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन

नई दिल्ली त्‍योहारी सीजन की शुरुआत का असर सितंबर महीने में वाहन बाजार पर भी देखने को मिला जिसकी मासिक घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 25 लाख (24,90,034) वाहन पर पहुंच गई। माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख से अधिक रही। वाहन कंपनियों ने पिछले साल सितंबर महीने में दुपहिया वाहनों सहित कुल मिलाकर 22,63,620 वाहन बेचे थे।

यह भी पढ़ें : 90 लाख से ज्यादा ट्रकों की हड़ताल आज से शुरू, डीजल कीमतों में रोजाना बदलाव और GST की जटिलता का भी विरोध

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा आज जारी मासिक आंकड़ों में कहा गया है कि सितंबर महीने में वाहन कंपनियों ने कुल मिलाकर 27,25,761 वाहन बनाए जो कि सालाना आधार पर 8.06 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य सितंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 11.32 प्रतिशत बढ़कर 3,09,955 वाहन रही। इस दौरान यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 6.86 प्रतिशत बढ़कर 2,08,656 वाहन रही। यूटिलिटी वाहनों व वैन की बिक्री क्रमश: 26.21 प्रतिशत व 3.72 प्रतिशत बढ़ी।

वहीं वाणिज्यिक वाहनों में अगर यात्री वाहनों की बात की जाए तो सितंबर में इनकी बिक्री 27.07 प्रतिशत घटकर 2843 इकाई रही। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में भी यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में घटी। जहां तक दुपहिया वाहन बिक्री का सवाल है तो सितंबर महीने में यह 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,41,024 इकाई रही।

यह भी पढ़ें : 4G डाउनलोड स्पीड में जियो लगातार आठवें महीने रही अव्‍वल, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर

आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल- सितंबर की अवधि में घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री लगभग सवा करोड़ 1,27,51,143 इकाई रही जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.40 प्रतिशत की बढोतरी दिखाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस व दीपावाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर वाहनों की घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी का क्रम इस अक्तूबर माह में भी बने रहने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement