नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बावजूद भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2018 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सभी सेक्टर्स की संयुक्त घरेलू बिक्री 14,155,758 वाहनों की रही है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इसमें 10.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह माह के दौरान देश में 12,756,611 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री, जिसमें यात्री कार, यूटीलिटी वाहन और वैन शामिल होती हैं, 6.88 प्रतिशत बढ़कर 17,44,305 इकाई रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये बिक्री 16,32,006 इकाई रही थी।
11 लाख से ज्यादा बिकीं कार
कारों की घरेलू बिक्री भी इस दौरान 6.8 प्रतिशत बढ़कर 11,69,497 इकाई रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये बिक्री 10,95,077 इकाई रही थी। समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.07 प्रतिशत बढ़कर 1,15,69,770 इकाई रही। वहीं इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 37.82 प्रतिशत बढ़कर 4,87,316 इकाई रही।
सितंबर में पीवी की बिक्री घटी
सितंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई। यह 5.61 प्रतिशत गिरकर 2,92,658 इकाई रही, जो सितंबर 2017 में 3,10,041 इकाई थी। इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री 5.57 प्रतिशत घटकर 1,91,124 इकाई रही, जो सितंबर 2017 में 2,08,742 इकाई थी। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 7.04 प्रतिशत बढ़ी। यह 13,60,415 इकाई रही।
सितंबर 2017 में यह आंकड़ा 12,70,885 इकाई का था। सियाम के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.12 प्रतिशत बढ़कर 21,26,484 इकाई रही। पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 20,42,297 इकाई था। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में 24.14 प्रतिशत बढ़कर 95,867 इकाई रही। सभी श्रेणियों में वाहन की बिक्री सितंबर में 3.72 प्रतिशत बढ़कर 25,84,096 इकाई रही, जो सितंबर 2017 में 24,91,425 इकाई थी।