नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 0.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,63,773 इकाई रह गई। नवंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,66,000 इकाई रही थी। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,60,306 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 1,79,783 इकाई रही थी।
इसी तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 14.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,93,538 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,49,651 इकाई रही थी। नवंबर में दोपहिया की कुल बिक्री भी 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,45,783 इकाई रही थी।
इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई। नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी।