Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री मामूली घटी, सुधार के मिल रहे हैं संकेत

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री मामूली घटी, सुधार के मिल रहे हैं संकेत

सियाम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 10, 2019 15:25 IST
Passenger vehicle sales slip again into negative territory in November- India TV Paisa
Photo:PASSENGER VEHICLE SALES S

Passenger vehicle sales slip again into negative territory in November

नई दिल्‍ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 0.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,63,773 इकाई रह गई। नवंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,66,000 इकाई रही थी। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,60,306 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 1,79,783 इकाई रही थी।

इसी तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 14.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,93,538 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,49,651 इकाई रही थी। नवंबर में दोपहिया की कुल बिक्री भी 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,45,783 इकाई रही थी।

इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई। नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement