Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. यात्री वाहनों की बिक्री 18 साल में सबसे अधिक गिरी, उद्योग ने सरकार से मदद मांगी

यात्री वाहनों की बिक्री 18 साल में सबसे अधिक गिरी, उद्योग ने सरकार से मदद मांगी

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 18 साल की सबसे अधिक गिरावट आई है। मई महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 20.55 प्रतिशत घटकर 2,39,347 वाहन रह गई।

Edited by: Bhasha
Published : June 11, 2019 17:45 IST
Passenger vehicle sales log steepest decline in nearly 18 years
Photo:SOCIAL MEDIA

Passenger vehicle sales log steepest decline in nearly 18 years

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 18 साल की सबसे अधिक गिरावट आई है। मई महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 20.55 प्रतिशत घटकर 2,39,347 वाहन रह गई। मई 2018 में यह आंकड़ा 3,01,238 वाहन था। खास बात यह है कि पिछले 11 में से 10 महीनों में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। सिर्फ अक्टूबर, 2018 ही ऐसा रहा जबकि यात्री वाहनों की बिक्री में 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। 

पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट सितंबर, 2001 के बाद सबसे अधिक रही है। उस समय यात्री वाहनों की बिक्री 21.91 प्रतिशत घटी थी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार मई में सभी प्रमुख खंडों...दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई। मई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 26.03 प्रतिशत घटकर 1,47,546 इकाई रह गई। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 1,99,479 इकाई था। इसी तरह समीक्षाधीन महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.89 प्रतिशत घटकर 11,62,373 इकाई रह गई, जो पिछले साल पहले समान महीने में 12,22,164 इकाई थी। मई में दोपहिया की कुल बिक्री 6.73 प्रतिशत घटकर 17,26,206 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,50,698 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई में 10.02 प्रतिशत घटकर 68,847 इकाई रह गई। 

मई 2019 में विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की बिक्री 8.62 प्रतिशत घटकर 20,86,358 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 22,83,262 इकाई थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि मई में भी बिक्री की रफ्तार नीचे आई। हालांकि खुदरा बिक्री का आंकड़ा थोक बिक्री की तुलना में थोड़ा बेहतर है, जिससे पता चलता है कि उद्योग उत्पादन कटौती के कदम उठा रहा है। भंडारण में सुधार किया जा रहा है। हमने पिछले 15 साल में ऐसी सुस्ती नहीं देखी है। माथुर ने कहा कि इस तरह की बाजार स्थिति में अब समय आ गया है जबकि सरकार को उद्योग को रफ्तार देने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। माथुर ने कहा कि सरकार ने इससे पहले 2011-12 और 2008-09 में उद्योग की स्थिति में सुधार के उपाय किए थे। इन नीतिगत उपायों में उत्पाद शुल्क कटौती आदि शामिल है। 

सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने इस स्थिति को 'अभूतपूर्व' बताते हुए कहा कि उद्योग ने सरकार से सभी श्रेणियों के वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को वाहन को कबाड़ करने की नीति भी लेकर आनी चाहिए। इससे नए वाहनों के लिए बाजार बनेगा। इसके अलावा हम चाहते हैं कि सरकार शोध एवं विकास पर दिए जाने वाले भारांकित कर कटौती को पिछले स्तर (200 प्रतिशत) पर लाए। मांग घटने की वजह से वाहन उद्योग उत्पादन घटा रहा है। मई में विभिन्न खंडों में उत्पादन में 7.97 प्रतिशत की कटौती की गई।

मई में देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की यात्री वाहन बिक्री 25.06 प्रतिशत घटकर 1,21,018 इकाई रह गई। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 5.57 प्रतिशत घटकर 42,502 इकाई रह गई। वहीं घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री मामूली घटकर 20,607 इकाई रह गई। दोपहिया खंड में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाइक बिक्री 7.98 प्रतिशत घटकर 6,37,319 इकाई रह गई। हालांकि, उसकी प्रतिद्वंद्वी बजाज आटो की बिक्री 6.84 प्रतिशत बढ़कर 2,05,721 रही। 

मई में यात्री वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत घटी, कारें 26 प्रतिशत कम बिकीं 

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री मई महीने में 20.55 प्रतिशत घटकर 2,39,347 वाहन रह गई। मई 2018 में यह आंकड़ा 3,01,238 वाहन था। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 26.03 प्रतिशत घटकर 1,47,546 कार रह गई। पिछले साल मई में यह संख्या 1,99,479 कार थी। इसी तरह समीक्षाधीन महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.89 प्रतिशत घटकर 11,62,373 इकाई रह गई, जो पिछले साल पहले समान महीने में 12,22,164 इकाई थी। 

मई में दोपहिया की कुल बिक्री 6.73 प्रतिशत घटकर 17,26,206 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,50,698 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई में 10.02 प्रतिशत घटकर 68,847 इकाई रह गई। मई 2019 में विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की बिक्री 8.62 प्रतिशत घटकर 20,86,358 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 22,83,262 इकाई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement