Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी, कुल वाहन बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी: SIAM

भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी, कुल वाहन बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी: SIAM

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी 2021 में 11.14 प्रतिशत बढ़कर 2,76,554 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 2,48,840 इकाई था। जनवरी 2020 में डीलरों को दोपहिया वाहनों की आपूर्ति 6.63 प्रतिशत बढ़ी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 11, 2021 13:03 IST
यात्री वाहनों की थोक...- India TV Paisa
Photo:PTI

यात्री वाहनों की थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी 2021 में 11.14 प्रतिशत बढ़ गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों में ये जानकारी दी गई है। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 6.63 प्रतिशत और वाहनों की कुल बिक्री करीब 5 फीसदी बढ़ी है।

कैसी रही ऑटो सेक्टर की बिक्री

सियाम के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2,48,840 यूनिट से बढ़कर 2,76,554 यूनिट हो गई है। इसमें से भी यूटिलिटी व्हीकल का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। सेग्मेंट में पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत की बढ़त रही है। हालांकि पैसेंजर कार की बिक्री में 1 प्रतिशत और वैन की बिक्री में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री 6.63 प्रतिशत बढ़कर 14,29,928 यूनिट हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,41,005 यूनिट थी। इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,16,365 यूनिट हो गई। इस दौरान स्कूटर की बिक्री 9.06 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 56.76 प्रतिशत की गिरावट भी देखने को मिली। आंकडों के अनुसार जनवरी में कुल वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 4.97 प्रतिशत बढ़कर 17,32,817 यूनिट के स्तर पर पहुंच गई।

 कैसा रहा विदेश से कारोबार

सिआम के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में वाहनों का कुल निर्यात पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 463109 यूनिट के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दोपहिया वाहनों का निर्यात 26 प्रतिशत और यात्री वाहनों का निर्यात 1 प्रतिशत बढ़ गया है।

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन

बिक्री में बढ़त के साथ जनवरी के दौरान वाहनों के कुल उत्पादन में भी पिछले साल के मुकाबले 7.67 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि पूरे साल के प्रदर्शन पर महामारी का असर बना हुआ है। अप्रैल से जनवरी की अवधि में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की बिक्री 72 प्रतिशत, दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत और निर्यात में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों पर सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री को सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों, कच्चे माल की बढ़ती कीमत, सेमी कंडक्टर की कमी, ऊंचे कंटेनर शुल्क जैसी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: महामारी के दौरान कृषि निर्यात में तेज उछाल, अप्रैल से दिसंबर के बीच गेहूं निर्यात 456% बढ़ा

यह भी पढ़ें: दलहनों का उत्पादन बढ़ने से घटा आयात, सालाना 15 हजार करोड़ रुपये की बचत : कृषि मंत्री

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement