नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के कारण मांग में वृद्धि के साथ अगस्त में साल-दर-साल आधार पर घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के लिए यह एक अच्छी खबर है। शुक्रवार को जारी उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बाजार में अगस्त के दौरान कुल 2,15,916 यात्री वाहन बेचे गए, जो पिछले साल की तुलना में 14.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं। अगस्त 2019 में कुल 1,89,129 इकाइयों की बिक्री की गई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) द्वारा जारी आंकड़ों से अगस्त के दौरान बिक्री में क्रमिक वृद्धि देखी गई। जुलाई में, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान बेची गई 1,90,115 यूनिट के मुकाबले 3.86 प्रतिशत घटकर 182,779 यूनिट रह गई थी।
देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था। घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही। पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी। इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही। पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 इकाई था।