नई दिल्ली। जून माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 49.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सियाम ने मंगलवार को बताया कि जून, 2020 में कुल 1,05,617 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इससे पहले जून, 2019 में 2,09,522 वाहनों की बिक्री की गई थी। हालांकि सियाम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू किए गए लॉडकाउन से प्रभावित ऑटो सेक्टर में अब रिकवरी लौट रही है।
सोसाएटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून, 2020 के दौरान दो-पहिया वाहनों की बिक्री भी 38.56 प्रतिशत घटी है। इस दौरान कुल 10,13,431 इकाईयों की बिक्री की गई, जबकि जून,2019 में 16,49,475 इकाई की बिक्री हुई थी।
मोटरसाइकिल की बिक्री में भी 35.19 प्रतिशत की गिरावट आई है। जून, 2020 में कुल 7,02,970 इकाई की बिक्री की गई, जबकि जून, 2019 में कुल 10,84,596 इकाई की बिक्री हुई थी।
जून, 2020 के दौरान स्कूटर की बिक्री 47.37 प्रतिशत घटी है। इस दौरान कुल 2,69,811 स्कूटर बेचे गए, जबकि एक साल पहले समान माह के दौरान 5,12,626 स्कूटर की बिक्री हुई थी।