नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलर्स की संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को कहा कि नवंबर, 2020 में त्योहारी मांग के कारण यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 4.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। फाडा ने वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के आधार पर बताया कि नवंबर माह के दौरान कुल 2,91,001 वाहनों की बिक्री हुई है। फाडा देश में 1472 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1265 कार्यालयों से वाहन पंजीकरण के आंकड़े एकत्रित करता है। नवंबर 2019 में 2,79,365 वाहनों की बिक्री हुई थी।
फाडा के मुताबिक नवंबर, 2020 में टू-व्हीलर की बिक्री 21.4 प्रतिशत घटकर 14,13,378 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 17,98,201 इकाई का था। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 31.22 प्रतिशत घटकर 50,113 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान माह में 72,863 इकाई थी।
इसी प्रकार तीन-पहिया वाहनों की बिक्री 64.98 प्रतिशत गिरकर 24,185 इकाई रही। नवंबर, 2019 में इनकी बिक्री 69,056 इकाई की रही थी। ट्रैक्टर बिक्री इस दौरान 8.47 प्रतिशत बढ़कर 49,313 इकाई रही, जो नवंबर 2019 में 45,462 इकाई थी।
फाडा ने बताया कि सभी श्रेणियों में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19.29 प्रतिशत घटकर 18,27,990 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में देशभर में 22,64,947 वाहनों की बिक्री हुई थी। फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने कहा कि धनतेरस और दिवाली के बीच लोगों ने अपने सपनों के वाहन की जमकर खरीदारी की है। उन्होंने कहा कि नए मॉडल लॉन्च और कॉम्पैक्ट एसयूवी की पीवी सेगमेंट में अच्छी मांग देखने को मिली।
गुलाटी ने कहा कि धनतेरस-दिवाली और विवाह सीजन के अलावा अच्छी खरीफ फसल की जवह से टू-व्हीलर सेगमेंट में उपभोक्ताओें का रुझान 100सीसी की ओर से हटकर 125सीसी की ओर जाता हुआ निरंतर दिखाई दिया। स्कूल और कॉलेजों के निरंतर बंद रहने से बसों की मांग निरंतर कमजोर बनी हुई है।
फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद अब वाहनों की मांग में निरंतरा केवल ईयर-एंड स्कीम पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि यदि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सप्लाई चेन के मुद्दे को नियंत्रित कर लिया जाता है तो हमें दिसंबर में भी निरंतर वृद्धि देखने को मिल सकती है।