Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पैसेंजर वाहनों की खुदरा बिक्री दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी, FADA ने जारी किए आंकड़ें

पैसेंजर वाहनों की खुदरा बिक्री दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी, FADA ने जारी किए आंकड़ें

दिसंबर, 2020 के दौरान दो-पहिया वाहनों की बिक्री 11.88 प्रतिशत बढ़कर 14,24,620 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में 12,73,318 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 11, 2021 13:37 IST
Passenger vehicle retail sales increase 24 pc in December: FADA
Photo:FADA@TWITTER

Passenger vehicle retail sales increase 24 pc in December: FADA

नई दिल्‍ली। ऑटोमोबाइल डीलर्स की संस्‍था फाडा (FADA) ने सोमवार को कहा कि दिसंबर, 2020 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,71,249 इकाई रही है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन 1477 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1270 कार्यालयों से वाहन पंजीकरण के आंकड़े एकत्रित करती है। इन आंकड़ों के आधार पर दिसंबर, 2019 माह में कुल 2,18,775 वाहनों की बिक्री हुई थी।

दिसंबर, 2020 के दौरान दो-पहिया वाहनों की बिक्री 11.88 प्रतिशत बढ़कर 14,24,620 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में 12,73,318 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। हालांकि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 13.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,454 इकाई रही, जबकि दिसंबर, 2019 में 59,497 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की गई थी।

इसी प्रकार थ्री-व्‍हीलर की बिक्री भी दिसंबर, 2020 में 52.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,715 इकाई रही जबकि एक साल पहले समान माह में इनकी बिक्री 58,651 इकाई की थी। हालांकि दिसंबर, 2020 में ट्रैक्‍टर की बिक्री में 35.49 प्रतिशत का उछाल आया। इस दौरान कुल 69,105 ट्रैक्‍टर बिके जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 51,004 इकाई था।

फाडा ने बताया कि सभी श्रेणियों में कुल बिक्री 11.01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दिसंबर, 2020 में 18,44,143 इकाई की रही है, जबकि दिसंबर, 2019 में यह आंकड़ा 16,61,245 इकाई का था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement