नयी दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि वाहनों के पंजीकरण के आधार पर यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी में 1.17 प्रतिशत घटकर 2,26,271 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने एक बयान में कहा कि पिछले साल फरवरी में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 2,28,959 इकाई थी। बयान में कहा गया कि इस साल फरवरी में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12,85,398 इकाई रही, जो फरवरी 2019 के मुकाबले 1.52 प्रतिशत है।
फाडा ने बताया कि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 20.7 प्रतिशत और ट्रैक्टर की बिक्री में 13.52 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बयान के मुताबिक सभी श्रेणियों में कुल वाहनों की बिक्री फरवरी 2020 में 17,11,711 इकाई रही, जो फरवरी 2019 में 16,68,268 इकाई थी।
फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज ने कहा कि फरवरी का महीना ज्यादातर खंडों के लिए सकारात्मक रहा है क्योंकि ऑटो डीलर अपने बीएस-4 स्टॉक को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में ग्रामीण से तेजी आई है।