Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अप्रैल-सितंबर में यात्री वाहनों का निर्यात 4 प्रतिशत बढ़ा; हुंडई मोटर इंडिया शीर्ष पर

अप्रैल-सितंबर में यात्री वाहनों का निर्यात 4 प्रतिशत बढ़ा; हुंडई मोटर इंडिया शीर्ष पर

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में यात्री वाहनों का निर्यात चार प्रतिशत बढ़कर 3,65,282 इकाई पर पहुंच गया।

Written by: India TV Business Desk
Published on: October 14, 2019 6:35 IST
Hyundai Motor India- India TV Paisa

Hyundai Motor India

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में यात्री वाहनों का निर्यात चार प्रतिशत बढ़कर 3,65,282 इकाई पर पहुंच गया। हुंडई मोटर इंडिया ने इस अवधि में सबसे ज्यादा 1.03 लाख गाड़ियों का निर्यात किया। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, 2019-2020 की अप्रैल-सितंबर अवधि में देश से कुल 3,65,282 यात्री वाहनों का निर्यात किया गया। वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,49,951 इकाई था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, कार निर्यात 5.61 प्रतिशत बढ़कर 2,86,495 इकाई पर रहा जबकि यूटिलिटी वाहनों का निर्यात मामूली बढ़कर 77,397 वाहन रहा। हालांकि, वैन निर्यात 27.57 प्रतिशत गिरकर 1,390 वाहन रह गया। एक साल पहले अप्रैल-सितंबर में 1,919 वैन का निर्यात किया गया था। निर्यात के मामले में हुंडई मोटर इंडिया शीर्ष पर रही। 

इसके बाद फोर्ड इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं। हुंदै मोटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में वैश्विक बाजारों में 1,03,300 कारों का निर्यात किया। यह एक साल पहले की तुलना में 19.26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत में 90 से अधिक देशों में इन वाहनों का निर्यात किया। इस दौरान, फोर्ड इंडिया ने 71,850 इकाइयों और मारुति सुजुकी ने 52,603 इकाइयों का निर्यात किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement