Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिन में बिकीं 2,98,997 यूनिट

जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिन में बिकीं 2,98,997 यूनिट

साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कार बेची गईं थीं।

Abhishek Shrivastava
Published on: August 11, 2017 14:42 IST
जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिन में बिकीं 2,98,997 यूनिट- India TV Paisa
जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिन में बिकीं 2,98,997 यूनिट

नई दिल्‍ली। इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कार बेची गईं थीं।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के आज जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 यूनिट के मुकाबले इस साल 1,92,773 यूनिट पर पहुंच गई है।

मोटरसाइकिलों की बिक्री भी इस दौरान पिछले साल की 8,97,084 यूनिट से 16.9 प्रतिशत बढ़कर 10,48,657 यूनिट हो गई है। दोपहिया वाहनों में इस साल जुलाई में कुल 16,79,055 वाहन बेचे गए, जो पिछले साल के इसी महीने के 14,76,332 वाहनों के मुकाबले 13.73 फीसदी अधिक है।

सिआम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.78 फीसदी बढ़कर 59 हजार इकाई पर पहुंच गई है। सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री इस दौरान 13.3 प्रतिशत बढ़कर 20,78,313 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के जुलाई महीने में यह 18,34,302 इकाई रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement