Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जल्द आएगा ओला स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क

जल्द आएगा ओला स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 23, 2021 12:56 IST
जल्द आएगा ओला स्कूटर,...
Photo:OLA

जल्द आएगा ओला स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क

नई दिल्ली। ओला ने गुरुवार को अपने आगामी दोपहिया उत्पादों के लिए एक चार्जिंग नेटवर्क हाइपरचार्ज नेटवर्क का अनावरण किया। यह आने वाले महीनों में ओला स्कूटर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी के मुताबिक, चाजिर्ंग नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चाजिर्ंग नेटवर्क होगा।

ओला का कहना है कि कंपनी अगले पांच साल में देश के 400 शहरों में 1 लाख चाजिर्ंग प्वाइंट लगाएगी। पहले साल में 100 शहरों में 5000 चाजिर्ंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह सबसे तेज टू-व्हीलर चाजिर्ंग नेटवर्क होगा। इस नेटवर्क के साथ, ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा, "दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा संख्या में टू-व्हीलर चार्जर नेटवर्क बनाकर, हम इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ाएंगे और बहुत तेज रफ्तार से उद्योग को इलेक्ट्रिक में स्थानांतरित करेंगे।"

भावेश के कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा चाजिर्ंग नेटवर्क तैयार करके हम इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्वीकार्यता को बढ़ा सकते हैं और साथ ही ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिए चाजिर्ंग प्रोसेस की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं।

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

चाजिर्ंग नेटवर्क व्यापक रूप से शहरों में तैनात किया जाएगा। शहर के केंद्रों और बड़े व्यापारिक जिलों में स्टैंडअलोन टावरों के साथ-साथ मॉल, आईटी पार्क, कार्यालय परिसर, कैफे और अधिक लोकप्रिय स्थानों में इसकी स्थापना की जाएगी।

हाइपरचार्जर नेटवर्क को एक होम चार्जर द्वारा भी जोड़ा जाएगा। कंपनी ने कहा कि होम चार्जर को इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं होगी और ओला ग्राहकों को रात भर चाजिर्ंग के लिए रेगुलर दीवार सॉकेट में प्लग लगाकर घर पर चार्ज करने की सुविधा भी मिलेगी।

तमिलनाडु में लगाई स्कूटर फैक्ट्री

बता दें कि ओला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में 500 एकड़ क्षेत्र में स्कूटर फैक्ट्री लगा रही है। इस फैक्ट्री के जून तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फैक्ट्री में हर साल 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए जाएंगे। इन्हीं गर्मियों में इसके पहले चरण की शुरूआत होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement