नई दिल्ली। भारत में जिस तरह सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है उसे देखते हुए कंपनियां भी पूरे जोश में हैं। एक ओर जहां कार कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन ला रही हैं उसी प्रकार स्कूटर कंपनियां भी अपने नए वाहन लाने की तैयारी में हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकीनावा ने भी अपने नए ई-स्कूटर प्राइस को बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले जनवरी 2017 में ओकीनिवा ने ई-स्कूट रिज लॉन्च किया था।
ई-स्कूटर Praise की बुकिंग 24 नवंबर से शुरू हो रही है। सिर्फ 2,000 देकर आप इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसके टीजर को देखकर साफ है कि इसका फ्रंट लुक स्पोर्टी है। प्रेज में न सिर्फ ओकीनावा रिज की तरह टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है, बल्कि डिस्क ब्रेक भी है जिसे ओकीनावा ने पहली बार दिया है। टीजर में देखकर पता चलता है कि इसमें ओकीनावा के दूसरे मॉडल रिज से ज्यादा बड़े पहिए लगे हैं, लेकिन ये कितने बड़े है ये तो लॉन्चिंग के वक्त ही पता चल पाएगा।
खबरों के मुताबिक कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए आने वाले तीन सालों में 40 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे तेज ई-स्कूटर होगा। कंपनी के वर्तमान में देशभर में 24 डीलरशिप है। ओकीनिवा ऑटोटेक की योजना हर साल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने की तैयारी में है। भविष्य में इसकी ई-मोटरसाइकिल भी लाई जा सकती है।